A
Hindi News खेल क्रिकेट India vs West Indies: अब इंदौर की जगह विशाखापत्तनम में खेला जाएगा दूसरा वनडे, जानिए क्या है वजह

India vs West Indies: अब इंदौर की जगह विशाखापत्तनम में खेला जाएगा दूसरा वनडे, जानिए क्या है वजह

मुफ्त पासों के आवंटन को लेकर विवाद के कारण 24 अक्टूबर को भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच की मेजबानी इंदौर से छीनकर विशाखापत्तनम को दे दी गई है।

India vs West Indies: अब इंदौर की जगह विशाखापत्तनम में खेला जाएगा दूसरा वनडे, जानिए क्या है वजह- India TV Hindi Image Source : AP India vs West Indies: अब इंदौर की जगह विशाखापत्तनम में खेला जाएगा दूसरा वनडे, जानिए क्या है वजह
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच अब विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। 
 
24 अक्टूबर को खेला जाने वाला यह मैच पहले मध्य प्रदेश के इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना था लेकिन मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) और बीसीसीआई के बीच कॉम्पलीमेंट्री टिकटों के विवाद के कारण एमपीसीए ने मैच की मेजबानी से मान कर दिया था। 
 
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला दूसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाय. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की मेजबानी पहले इंदौर के होल्कर स्टेडियम को करनी थी।"
 
दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज गुरुवार से शुरू हो रही है। इसके बाद पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला वनडे 21 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। 

Latest Cricket News