A
Hindi News खेल क्रिकेट India Vs WI, तीसरा ODI: भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 252 रन का लक्ष्य रखा

India Vs WI, तीसरा ODI: भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 252 रन का लक्ष्य रखा

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में शुक्रवार को अपनी सटीक लाइन लेंथ और कसी हुई गेंदबाजी से बेहतरीन बल्लेबाजी क्रम वाली भारतीय टीम को 251 रनों से आगे नहीं जाने दिया।

West Indies | Getty Images- India TV Hindi West Indies | Getty Images

नॉर्थ साउंड: वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में शुक्रवार को अपनी सटीक लाइन लेंथ और कसी हुई गेंदबाजी से बेहतरीन बल्लेबाजी क्रम वाली भारतीय टीम को 251 रनों से आगे नहीं जाने दिया। भारतीय टीम पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 251 रन ही बना पाई। 

भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 72 रन बनाए। लेकिन उन्होंने इसके लिए 122 गेंदें खेली और 64.38 की स्ट्राइक रेट से रन जोड़े। उनके बल्ले से 4 चौके और सिर्फ एक छक्का निकला। महेंद्र सिंह धोनी ने धीमी शुरुआत की, लेकिन अंत में तेजी से रन बटोरे और 79 गेंदों में 4 चौके तथा 2 छक्कों की मदद से 78 रनों की पारी खेली। भारत इस स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाता लेकिन धोनी और केदार जाधव ने अंत में 7.4 ओवरों में 10.56 की औसत से 81 रन जोड़ते हुए टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। जाधव ने अपनी 40 रनों की पारी में 26 गेंदों का सामना किया और 4 चौके तथा एक छक्का जड़ा।

भारत को पिछले मैच की तरह इस मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिली। बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन (2) तीसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए। आक्रामक विराट कोहली 22 गेंदों में 11 रन बना सके जिसमें 2 चौके शामिल थे। वह 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर 34 के कुल स्कोर पर आउट हुए। आमतौर पर तेजी से रन बटोरने वाली भारतीय टीम को अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 15वें ओवर की पहली गेंद का इंतजार करना पड़ा। भारत के 100 रन 27वें ओवर की पहली गेंद पर पूरे हुए, लेकिन अगली गेंद पर लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू ने युवराज सिंह को पवेलियन भेज दिया। तेज तर्रार पारी खेलने वाले युवराज ने 55 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 39 रन बनाए।

यहां से पूर्व कप्तान धोनी ने रहाणे का साथ दिया और चौथे विकेट लिए 70 रन जोड़े। यह जोड़ी भी विंडीज गेंदबाजों की नपी-तुली लाइन लेंथ के कारण खुलकर नहीं खेल सकी और 16 ओवरों में 4.37 की औसत से ही रन जोड़ पाई। रहाणे शतक की ओर बढ़ रहे थे और विकेट पर जमने के बाद उन्होंने तेजी से रन बनाने की कोशिश भी की, लेकिन बिशू ने सीमा रेखा पर उनका शानदार कैच पकड़ भारत को चौथा झटका दिया। रहाणे के बाद केदार जाधव ने धोनी के साथ मिलकर रन गति को तेज किया। शुरुआत में दोनों ने विकेट के बीच दौड़ से तेजी से रन बटोरे। इसके बाद धोनी ने अंत में कुछ अच्छे हाथ दिखाए जिसमें जाधव ने भी उनका अच्छा साथ दिया। अंत के 5 ओवरों में भारत ने 56 रन जोड़े।

विंडीज की तरफ से बिशू ने कोटे के अपने 10 ओवरों में 38 रन दिए और एक विकेट लिया। वहीं एशले नर्स ने 10 ओवरों में 34 रन दिए, लेकिन सफलता उनके हिस्से नहीं आई। मिग्युएल कमिस ने अपने कोट के पूरे ओवर डाले और 56 रन देकर 2 विकेट लिए। कप्तान जेसन होल्डर ने 53 रन देकर एक विकेट लिया।

Latest Cricket News