किंग्स्टन (जमैका): भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को सबीना पार्क मैदान में खेले जा रहे एकमात्र टी20 मैच में वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 191 रनों का टारगेट रखा है। भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 190 रन बनाए। भारत की पारी को मजबूती देने में दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, विराट कोहली और शिखर धवन ने अहम भूमिका अदा की।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान विराट कोहली (39) और शिखर धवन (23) ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने 5.3 ओवरों में 11.63 की तेज रनगति से 64 रन जोड़े। कप्तान कोहली 22 गेंदों में 7 चौके और एक छक्का लगाने के बाद केसरिक विलियम्स का शिकार हुए। धवन भी 2 गेंद बाद ही इसी ओवर में रन आउट हो पवेलियन लौटे। उन्होंने 12 गेंदों में 5 बाउंड्री हासिल की। इसके बाद दिनेश कार्तिक (48) और ऋषभ पंत (38) ने मोर्चा संभाला और 8.74 की औसत से 86 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर की ओर अग्रसर किया।
29 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के लगाकर आतिशी अंदाज में खेल रहे कार्तिक 16वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्लन सैमुअल्स का शिकार हुए। सैमुअल्स ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। ठीक 6 गेंद बाद महेंद्र सिंह धोनी (2) भी चलते बने। केदार जाधव (4) भी कुछ खास नहीं कर सके। 16वें, 17वें और 18वें, इन तीन ओवरों में भारत ने 24 रन जोड़े और 4 विकेट गंवाए। रवींद्र जडेजा ने 8 गेंदों में 13 और रविचंद्रन अश्विन ने 7 गेंदों में 11 रन बनाकर भारत को 190 के स्कोर तक पहुंचाया। जडेजा और अश्विन ने मिलकर आखिरी के 12 गेंदों में 26 रन बटोरे और नॉटआउट लौटे। वेस्टइंडीज की तरफ से टेलर और विलियम्स ने 2-2 जबकि सैम्युअल्स ने एक विकेट लिया। भारत का एक खिलाड़ी रनआउट हुआ।
Latest Cricket News