A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs WI 3rd T20I : कब, कहां और कैसे देखें लाइव क्रिकेट मैच

IND vs WI 3rd T20I : कब, कहां और कैसे देखें लाइव क्रिकेट मैच

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का तीसार मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच को आप हॉट्सर और स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।

भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव मैच क्रिकेट स्ट्रीमिंग, भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव मैच स्ट्रीमिंग, india vs- India TV Hindi भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग तीसरा टी20, भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव मैच, ऑनलाइन कब कहां और कैसे देखें लाइव क्रिकेट मैच स्ट्रीमिंग ऑन टीवी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक टी-20 मैच बुधवार को यहां के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के पास सीरीज जीतने का मौका है, लेकिन चुनौती है पिछली गलतियों से सीख कर निर्णायक मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने की। हैदराबाद में भारत ने कप्तान विराट कोहली की पारी के दम पर विशाल लक्ष्य को बौना साबित कर जीत हासिल की थी, लेकिन तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे मैच में विंडीज ने हिसाब बराबर कर लिया था।

आइए जानते हैं तीसरे टी-20 मुकाबले से जुड़ी अहम जानकारी-

कब खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच ?

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच 11 दिसंबर को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच?

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तासरे टी20 मैच का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा।

भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा टी20 मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?

भारत बनाम वेस्टइंडीज के तीसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण आप भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजे से देख सकेंगे जबकि टॉस 6:30 बजे होगा।

भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा टी20 मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?

भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा टी20 मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स (Star Sports 1 And Star Sports 3) पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।

भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा टी20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?

भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा टी20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।

इसके अलावा मैच की पल-पल की डिटेल व लाइव क्रिकेट स्कोर इंडिया टीवी पर पढ़ सकते हैं। 

Latest Cricket News