भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम में खेला गया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 171 रनों का लक्ष्य दिया जिसे मेहमान टीम ने 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। विंडीज की ओर से सिमंस ने 67 रनों की नाबाद पारी खेली।
आइए जानते हैं दूसरे टी-20 मुकाबले से जुड़ी अहम जानकारी- कब खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच ?
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच 08 दिसंबर को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच?
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी20 मैच का आयोजन तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टी20 मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?
भारत बनाम वेस्टइंडीज के दूसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण आप भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजे से देख सकेंगे जबकि टॉस 6:30 बजे होगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टी20 मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टी20 मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स (Star Sports 1 And Star Sports 3) पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टी20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टी20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
इसके अलावा मैच की पल-पल की डिटेल व लाइव क्रिकेट स्कोर इंडिया टीवी पर पढ़ सकते हैं।
Latest Cricket News