A
Hindi News खेल क्रिकेट दूसरे टी20 में भारत से हार का बदला लेंगे: फैबियन एलेन

दूसरे टी20 में भारत से हार का बदला लेंगे: फैबियन एलेन

भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और अब मेहमान टीम ने बदला लेने की बात की है।

West Indies Cricket Team- India TV Hindi Image Source : AP West Indies Cricket Team

भारत के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में डेब्यू करने वाले वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी फैबियन एलेन ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उनकी टीम दूसरे टी20 मैच को जीतकर भारत से बदला लेगी। एलेन ने कहा कि उनकी टीम अगले मैच में वापसी की कोशिश करेगी। उम्मीद है कि हम इस हार से सबक लेंगे और इसका बदला अगले मैच में पूरा करेंगे। साफ है कि पहले मैच में हार झेलने के बाद वेस्टइंडीज की टीम खासा मायूस दिख रही है और टीम अगले मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेगी।

Highlights

  • फैबियन एलेन ने कहा कि दूसरे मैच में भारत से लेंगे हार का बदला
  • पहले मैच में फैबियन एलेन ने 20 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली थी
  • तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 6 नवंबर को खेला जाएगा

एलेन का कहना है कि उनकी टीम खराब बल्लेबाजी के कारण मैच हारी। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराकर टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ली। एलेन ने इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए 20 गेंदों में 27 रन बनाए। मेहमान टीम ने कुल 109 रन बनाए। ऐसे में मेहमान टीम के 23 साल के खिलाड़ी का कहना था कि ये विकेट अच्छी नहीं थी और अगर उनकी टीम 150 का स्कोर बनाती, तो मैच और ज्यादा रोमांचक होता।

मैच के बाद एलेन ने कहा, "ये बेहतरीन विकेट नहीं थी लेकिन हमें धैर्य बनाए रखना था और गेंद को बेहतर रूप से खेलना चाहिए था। हम बेहद आक्रामक थे। मुझे लगता है कि हम आसानी से 150 रन बना सकते थे और हमें इसी लक्ष्य की उम्मीद थी।" 

आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है और भारत का लक्ष्य इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने का होगा। एकाना स्टेडियम में पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा।

Latest Cricket News