भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज की शुरुआत 21 अक्टूबर से होगी। लेकिन सीरीज के शुरू होने से पहले ही वेस्टइंडीज की टीम मुश्किल में नजर आ रही है। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज एविन लुईस ने निजी कारणों के कारण अपना नाम वापस ले लिया है और अब वो भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने खुद ही इसका ऐलान किया है। लुईस का ना होना मेहमान टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है। क्योंकि टीम में पहले ही क्रिस गेल, आंद्रे रसेल जैसे सितारे बाहर हो चुके हैं।
अब लुईस की जगह कीरोन पॉवेल लेंगे। पॉवेल ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 83 रनों की पारी खेली थी। अब पॉवेल से वेस्टइंडीज को ढेरों उम्मीदें होंगी। वहीं, टी20 में लुईस की जगह निकोल्स पूरन लेंगे। आपको बता दें कि अभी ये साफ नहीं है कि लुईस टीम सेबाहर क्यों हुए हैं लेकिन खबरें ये हैं कि उन्होंने निजी कारणों की वजह से ये फैसला लिया है।
आपको बता दें कि भारत ने हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया था और दोनों टेस्ट बड़े अंतर से अपने नाम कर लिए थे। ऐसे में वनडे सीरीज में मेहमान टीम वापसी को बेकरार रहेगी और पलटवार के इरादे से मैदान पर उतरेगी। लेकिन भारतीय टीम को अपने घर पर हराना वेस्टइंडीज के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा क्योंकि टीम इंडिया बेहद मजबूत नजर आ रही है।
Latest Cricket News