भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में रोहित शर्मा का तूफान देखने को मिला और उन्होंने गजब की पारी खेली। लेकिन रोहित शर्मा दुर्भाग्यशाली रहे और अपने चौथे दोहरे शतक से 38 रन से चूक गए। रोहित जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखकर लग रहा था कि अपना दोहरा शतक पूरा कर लेंगे। लेकिन रोहित जब (162) रन पर पहुंचे तो उन्हें एश्ले नर्स ने कैच आउट करा करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल तोड़ दिया। अगर रोहित चौथा दोहरा शतक लगा लेते तो उनके और चुके सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, मार्टिन गप्टिल, क्रिस गेल, फखर जमान के बीच फासला और बढ़ जाता। भले ही रोहित दोहरा शतक ना सके हों लेकिन उन्होंने छक्के लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया और 200 छक्के लगाने के करीब पहुंच गए हैं।
Highlights
- रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
- रोहित शर्मा के नाम 198 छक्के हो गए हैं
- सचिन तेंदुलकर ने 195 छक्के लगाए थे
रोहित ने छोड़ा सचिन तेंदुलकर को पीछे: रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। रोहित के अब भारत की तरफ से 198 छक्के हो गए हैं और सचिन तेंदुलकर के वनडे में 195 छक्के थे। रोहित ने चौथे वनडे मैच में 137 गेंदों में 162 रनों की पारी खेली और अपनी पारी में उन्होंने 20 चौकों के अलावा 4 छक्के जड़े।
रोहित के पास अब पांचवें वनडे मैच में 200 छक्के पूरे करने का मौका होगा। साथ ही आपको ये भी बता दें कि रोहित ने 7वीं बार वनडे में 150 या इससे ज्यादा का स्कोर बनाया है। इससे पहले रोहित ने इसी सीरीज में एक बार और 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया था।
आपको ये भी बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी भी भारतीय का ये दूसरा बेस्ट स्कोर है। रोहित से पहले वीरेंद्र सहवाग ने साल 2011 में इंदौर में 219 रनों की पारी खेली थी। अब रोहित ने 162 रनों की पारी खेलकर दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है
Latest Cricket News