A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में होगी वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी केमार रोच की वापसी

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में होगी वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी केमार रोच की वापसी

2 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है और भारत अगर दूसरे टेस्ट को ड्रॉ भी करा लेता है तो सीरीज जीत जाएगा। वहीं, वेस्टइंडीज के पास सीरीज बचाने का ये आखिरी मौका होगा।

Kemar Roach- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Kemar Roach

भारत के खिलाफ पहले मैच में करारी हार के बाद दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम में उनका स्टार खिलाड़ी लौट सकता है। हैदराबाद में खेले जाने वाले दूसरे मैच में केमार रोच की वापसी होगी और रोच की वापसी से वेस्टइंडीज की टीम को मजबूती मिलेगी। रोच पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थे क्योंकि उनकी दादी का देहांत हो गया था और इस कारण वो स्वदेश लौट गए थे। लेकिन अब दूसरे टेस्ट से पहले वो भारत आ गए हैं और हैदराबाद टेस्ट में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ ने कहा, 'रोच फिलहाल हैदराबाद में आराम कर रहे हैं। वो कल ही भारत आए हैं और आराम कर रहे हैं। रोच के आने से टीम को मजबूती मिलेगी और टीम की गेंदबाजी मजबूत होगी। जेसन होल्डर, शेनन गेबरियल के अलावा रोच का टीम में होना हमारे लिए अच्छा होगा।' आपको बता दें कि पहले मैच में वेस्टइंडीज की टीम को भारत से बुरी तरह हार मिली थी और मैच तीन दिन में ही खत्म हो गया था।

अब दूसरा टेस्ट मैच 12 अक्टूबर से खेला जाना है और माना जा रहा है कि रोच के आने से टीम की गेंदबाजी मजबूत होगी। पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज की गेंदबाजी बेहद खराब नजर आई थी और टीम भारत के सारे विकेट भी नहीं गिरा पाई थी। अब देखना दिलचस्प होदा कि रोच की मौजूदगी वेस्टइंडीज की गेंदबाजी को कितना मजबूत करती है। 2 मैचों की सीरीज में भारत फिलहाल 1-0 से आगे है और अगर टीम इंडिया अगले मैच को ड्रॉ भी करा लेती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी।

Latest Cricket News