A
Hindi News खेल क्रिकेट 2nd T20: इतने रन बनाते ही विराट कोहली को पीछे छोड़ सबसे आगे हो जाएंगे रोहित शर्मा

2nd T20: इतने रन बनाते ही विराट कोहली को पीछे छोड़ सबसे आगे हो जाएंगे रोहित शर्मा

आज यानी 6 नवंबर को नवाबों के शहर लखनऊ में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भिड़ेगी। भारत के सामने सीरीज अपने नाम करने की चुनौती होगी।

रोहित शर्मा- India TV Hindi Image Source : AP रोहित शर्मा

लखनऊ। आज यानी 6 नवंबर को नवाबों के शहर लखनऊ में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भिड़ेगी। भारत के सामने सीरीज अपने नाम करने की चुनौती होगी। दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच अटल बिहारी वाजपेयी (एकाना) इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह स्टेडियम में खेले जाने वाला पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा। इस मैच में सभी की निगाहें कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा पर होंगी। दरअसल रोहित शर्मा 11 रन बनाते ही एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं। 

जी हां, 11 रन और बनाते ही रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हो जाएंगे। रोहित ने 85 मैचों में 2092 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली के नाम 2102 रन हैं। आज अगर रोहित शर्मा 11 रन बना लेते हैं तो वह विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे। रोहित के नाम टी20 इंटरनेशनल मैचों में 191 चौके और 89 छक्के हैं। 

वहीं विराट की बात करें तो विराट ने 62 मैचों की 58 पारियों में 2102 रन बनाए हैं जबकि उनके नाम एक भी शतक नहीं है वहीं रोहित शर्मा के नाम तीन टी20 इंटरनेशनल शतक हैं। हालांकि विराट के नाम रोहित से ज्यादा चौके (214) हैं। लेकिन छक्कों (46) के मामले में वे रोहित (89) से पीछे हैं। 

रोहित ही नहीं आज शिखर धवन भी एक हजारी बन सकते हैं। शिखर धवन टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1000 रन पूरे करने से 20 रन दूर हैं। धवन ने 41 टी20 मैचों में 980 रन बनाए हैं। 

टीमें : 
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश, राहुल, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, क्रूणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद।

Latest Cricket News