भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच 24 अक्टूबर (बुधवार) को खेला जाना है। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है और भारतीय टीम चाहेगी कि वो दूसरे वनडे मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ले। लेकिन भातर के लिए ये बिल्कुल भी आसान नहीं होगा क्योंकि वेस्टइंडीज की टीम विशाखापट्नम में हिसाब बराबर कर सकती है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि विशाखापट्नम में भारतीय टीम को सिर्फ वेस्टइंडीज से ही एकमात्र हार मिली है।
Highlights
- भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा मैच विशाखापट्नम में खेला जाएगा
- विशाखापट्नम में वेस्टइंडीज की टीम भारत से हिसाब बराबर कर सकती है
- फिलहाल टीम इंडिया पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है
वेस्टइंडीज से ही हारा है भारत: विशाखापट्नम के मैदान की बात करें तो भारत और वेस्टइंडीज के बीच कुल 3 मैच खेले गए हैं और इस दौरान दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है। जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका था। खास बात ये है कि इस मैदान पर भारत को सिर्फ वेस्टइंडीज से ही हार मिली है।
भारत ने इस मैदान पर कुल 7 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 6 में जीत हासिल की है और सिर्फ एक हारा है। जिस टीम से भारत को हार मिली थी वो कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज ही है। इसके अलावा इस मैदान पर जब दोनों टीमों का आखिरी बार मुकाबला हुआ था तो वेस्टइंडीज ने भारत को हरा दिया था।
साफ है कि भले ही भारत का रिकॉर्ड इस मैदान पर बेहतरीन हो लेकिन वेस्टइंडीज की टीम भी यहां काफी मजबूत है और भारत को हरा चुकी है। ऐसे में वेस्टइंडीज के लिए भारत से हिसाब बराबर करने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा।
Latest Cricket News