A
Hindi News खेल क्रिकेट पहला टेस्ट: वेस्टइंडीज को बुरी तरह धोकर टीम इंडिया ने लगा दीं रिकॉर्ड की झड़ियां

पहला टेस्ट: वेस्टइंडीज को बुरी तरह धोकर टीम इंडिया ने लगा दीं रिकॉर्ड की झड़ियां

अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले पृथ्वी शॉ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। शॉ के अलावा टीम इंडिया ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ इस बड़ी जीत में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। 

टीम इंडिया- India TV Hindi Image Source : AP टीम इंडिया

राजकोट। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को वेस्टइंडीज को पारी और 272 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 649 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके बाद वेस्टइंडीज को पहली पारी में 181 रनों पर ढेर कर उसे फॉलोऑन के लिए बुलाया और दूसरी पारी में महज डेढ़ सत्र में मेहमानों को 196 रनों पर समेट से जीत दर्ज की। मेहमान टीम दूसरी पारी में 50.5 ओवर खेल पाई। अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले पृथ्वी शॉ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। शॉ के अलावा टीम इंडिया ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ इस बड़ी जीत में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। 

भारत की पारी से सबसे बड़ी जीत
टीम इंडिया की पारी के हिसाब से टेस्ट क्रिकेट में ये सबसे बड़ी जीत है। भारत ने वेस्टइंडीज को राजकोट में पारी और 272 रनों से हराया। इससे पहले भारत ने अफगानिस्तान को इसी साल जून में बेंगलुरू में खेले गए मैच में पारी और 262 रनों से हराया था। ये भारत की अब दूसरी सबसे बड़ी जीत है। वहीं तीसरी सबसे बड़ी जीत बांग्लादेश के खिलाफ है। भारत ने बांग्लादेश को 2007 में ढाका में खेले गए मैच में पारी और 239 रनों से करारी शिकस्त दी थी। 

ये हैं पारी के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी जीत

  • पारी और 272 रन बनाम वेस्टइंडीज, राजकोट, 2018
  • पारी और 262 रन बनाम अफगानिस्तान, बेंगलुरु, 2018
  • पारी और 239 रन बनाम बांग्लादेश, ढाका, 2007
  • पारी और 239 रन बनाम श्रीलंका, नागपुर, 2017
  • पारी और 219 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता, 1998

पारी के हिसाब से वेस्टइंडीज की सबसे दूसरी सबसे बड़ी हार
वेस्टइंडीज की पारी के हिसाब से ये दूसरी सबसे बड़ी हार है। ये हैं वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी हार के आंकड़े। 

  • पारी और 283 रन बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 2007
  • पारी और 272 रन बनाम इंडिया, राजकोट, 2018
  • पारी और 237 रन बनाम इंग्लैंड, ओवल, 1957
  • पारी और 220 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन, 2014
  • पारी और 217 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन, 1932

सबसे ज्यादा पारी के अंतराल से जीत हासिल करने वाली चौथी टीम है टीम इंडिया

  • 104 इंग्लैंड
  • 91 ऑस्ट्रेलिया
  • 46 दक्षिण अफ्रीका
  • 42 भारत*
  • 41 वेस्टइंडीज
  • 29 पाकिस्तान
  • 24 न्यूजीलैंड
  • 21 श्रीलंका
  • 02 जिम्बाब्वे

भुवनेश्वर कुमार के बाद ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज बने कुलदीप यादव
कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। इसी के साथ वे भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मट में 5 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। 
सभी तीनों फॉर्मट में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • टिम साउदी
  • अजंता मेंडिस
  • उमर गुल
  • लसिथ मलिंगा
  • इमरान ताहिर
  • भुवनेश्वर कुमार
  • कुलदीप यादव

Latest Cricket News