A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत बनाम वेस्टइंडीज, पहला टी20: बारिश डाल सकती है मैच में खलल, जानें क्या कहता है वेदर फोरकास्ट

भारत बनाम वेस्टइंडीज, पहला टी20: बारिश डाल सकती है मैच में खलल, जानें क्या कहता है वेदर फोरकास्ट

यह उम्मीद की जाती है कि मैच के दौराम हर समय कम से कम 95% बादल मैदान के ऊपर छाए रहेंगे। इस वज से हमेशा मैच में बारिश की खलल की संभावनाएं रहेगी।  

भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच के दौरान बारिश की संभावनाएं- India TV Hindi Image Source : TWITTER/BCCI भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच के दौरान बारिश की संभावनाएं

भारती क्रिकेट टीम आज अपने वेस्टइंडीज दौरे का आगाज फ्लोरिडा में पहला टी20 मैच खेलकर करेगी। वर्ल्ड कप 2019 के बाद दोनों ही टीमों का यह पहला मैच है, लेकिन इंग्लैंड की तरह यहां भी बारिश मैच में खलल डाल सकती है। जी हां, फ्लोरिडा में मौसम का पूर्वानुमान बताता है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेल कई बार बारिश के साथ बाधित हो सकता है।

हालांकि, बारिश की संभावना कम से कम 7% है। बताया जा रहा है कि मैदान पर सुबह से ही बादल छाए रहेंगे। स्थानीय समयनुसार मैच सुबह 10:30 बजे शुरु होगा। 

यह उम्मीद की जाती है कि मैच के दौराम हर समय कम से कम 95% बादल मैदान के ऊपर छाए रहेंगे। इस वज से हमेशा मैच में बारिश की खलल की संभावनाएं रहेगी।

बताया ये भी जा रहा है कि दूसरी पारी के समाप्ति के दौरान मैदान पर भारी बारिश भी हो सकती है। स्थानीय समयनुसार दोपहर दो बजे बारिश होने की संभावनाएं 50% है। अगर ऐसा होता है तो आज हमें मैच के नतीजे के लिए डकवर्थ-लुईस प्रणाली का इस्तेमाल होता भी देख सकते हैं।

बीसीसीआई ने भी एक अगस्त को मैदान पर बादल छाए होने का एक ट्विट किया था।

बता दें, भारत को तीन टी20 सीरीज के पहले दो मैच इसी मैदान पर खेलने है। ये दोनों मैच लगातार होने हैं। इस सीरीज का आखिरी मैच वेस्टइंडीज में ही 6 अगस्त को खेला जाएगा।

Latest Cricket News