कोलकाता। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत की तरफ से आज दो धाकड़ खिलाड़ियों ने अपना टी20 डेब्यू किया है तो वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से तीन खिलाड़ियों ने अपना टी20 डेब्यू किया है। भारत की तरफ से ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और लेफ्ट आर्म पेसर खलील अहमद को टी20 में डेब्यू कराया गया है। आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सभी को प्रभावित कर चुके क्रुणाल पांड्या भारत के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं।
इसके अलावा अभी हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा चुके खलील अहमद को भी कप्तान रोहित शर्मा ने डेब्यू कैप दी है। खलील भारत के लिए अगले साल होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए काफी अहम गेंदबाज माने जा जा रहे हैं। आपको बता दें कि क्रुणाल पांड्या और खलील दोनों लेफ्ट आर्म बॉलर हैं। जहां क्रुणाल स्पिनर हैं तो वहीं खलील पेसर हैं। भारत के पास क्रुणाल पांड्या के रूप में एक हरफनमौला खिलाड़ी का अच्छा विकल्प है।
वहीं वेस्टइंडीज की बात करें तो उसकी तरफ से तीन खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। वेस्टइंडीज की तरफ से आशाने थॉमस, फेबियन ऐलेन और खेरी पियरे ने अपना टी20 डेब्यू किया है। ये तीनों खिलाड़ी कैरेबियन प्रीमियर लीग में सभी को अपने टैलेंट से प्रभावित कर चुके हैं।
Latest Cricket News