भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे मैच को टीम इंडिया ने आसानी से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा। दोनों ने शतक लगाकर भारत को जीत दिलाई। टीम इंडिया की जीत के बाद कोहली ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की और माना जब वो दूसरे छोर पर होते हैं तो बल्लेबाजी आसान हो जाती है। कोहली ने मैच के बाद कहा, "ये जीत हमारे लिए शानदार रही। मैं समझता हूं कि वेस्टइंडीज ने भी बेहतरीन बल्लेबाज की और 320 से ऊपर का लक्ष्य हमेशा मुश्किल होता है लेकिन हम जानते थे कि अगर एक अच्छी साझेदारी हुई तो हम मैच जीत जाएंगे।"
Highlights
- पहले वनडे में भारत ने दर्ज की शानदार जीत
- विराट कोहली और रोहित शर्मा ने ठोके शतक
- इस जीत के साथ ही भारत सीरीज में 1-0 से आगे
कोहली ने आगे कहा, "दूसरे छोर पर रोहित हों तो बल्लेबाजी आसान हो जाती है। टॉप 3 में मैं अक्सर एंकर (पारी को संभालना) की भूमिका निभाता हूं। क्योंकि धवन और रोहित दोनों बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं। लेकिन आज का दिन अलग था और मैंने रोहित से कहा था कि आज मैं आक्रामक होकर खेलता हूं और आप एंकर की भूमिका निभाओ। जब अंबाती रायडू क्रीज पर आए तो उन्होंने एंकर की भूमिका निभाई और रोहित ने अपने शॉट खेले।"
कोहली ने आगे कहा, 'रोहित के साथ बल्लेबाजी करना बेहद रास आता है। ये हम दोनों की पांचवीं 200 या इससे ज्यादा रनों की साझेदारी रही। रोहित के साथ बल्लेबाजी करना बेहतरी रहता है। हमें पता है कि अगर हम इसी तरह की बल्लेबाजी जारी रख पाए तो इससे टीम को खासा फायदा होगा।'
आपको बता दें कि भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शतक लगाकर मुकाबले को एक तरफा कर दिया और भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की। अब दोनों देशों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 24 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
Latest Cricket News