नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे सिरीज़ के तीसरे टेस्ट के दौरान उस समय शर्मनाक स्थिति पैदा हो गई, जब प्रदूषण से वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण लंच के बाद कई बार खेल रोकना पड़ा। जिसकी वजह से भारतीय कप्तान विराट कोहली को पारी घोषित करने पर मजबूर होना पड़ा।
टेस्ट क्रिकेट के 140 साल के इतिहास में यह इस तरह की पहली घटना है जब अंतरराष्ट्रीय टीम को प्रदूषण के कारण मास्क पहनकर खेलना पड़ा हो और फिर उन्होंने खेल जारी रखने से इनकार कर दिया हो। जिसकी वजह से लंच के बाद 3 बार खेल रोका गया। हालांकि फिरोजशाह कोटला में मौजूद फैंस ने श्रीलकाई खिलाड़ियों की ‘लूजर, लूजर’ कहकर इस कदम के लिये आलोचना करना शुरू कर दिया।
वहीं दूसरी ओर जब भारतीय टीम फील्डिंग के लिये मैदान पर उतरी तो किसी भी खिलाड़ी ने मास्क नहीं पहना हुआ था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ‘बहुत ही खराब’ करार दिया है। सीपीसीबी के अनुसार, ‘‘इस तरह की हवा में लंबे समय तक रहने से सांस की परेशानियों को बढ़ा सकती है। इसमें मुख्य प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 हैं। ये इतने सूक्ष्म कण हैं कि ये मनुष्य के बाल की मोटाई से भी 30 गुना सूक्ष्म हैं।
Latest Cricket News