इस भारतीय बल्लेबाज की फॉर्म बनी कप्तान रोहित शर्मा के लिए सिरदर्द
भारतीय टीम अपने नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना कल से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सिरीज़ में एक और वाइटवाश करना चाहेगी।
धर्मशाला: भारतीय टीम अपने नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना कल से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सिरीज़ में एक और वाइटवाश करना चाहेगी।
दिल्ली में प्रदूषण से अब क्रिकेट धौलादार रेंज की खूबसूरत वादियों में स्थित सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में पहुंच गया है। मुख्य कोच रवि शास्त्री और कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा का मुख्य उद्देश्य दोनों विभागों में विभिन्न संयोजन आजमाने का होगा।
मैच ठंडे मौसम में सुबह 11.30 बजे शुरू होगा और उछाल भरी पिच पर टास अहम साबित हो सकता है।
चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचने के अलावा लगातार पांच द्विपक्षीय सिरीज़ में जीत दर्ज करने के बाद भारत अगर 3-0 से इस सिरीज़ को जीत लेता है तो वह दक्षिण अफ्रीका को पछाड़कर आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच जायेगा। भारत ने पिछली बार वनडे सिरीज़ में श्रीलंका को 5-0 से मात दी थी।
टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर की बात करें तो विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित पर कंधों पर टीम फ्रंट से लीड करने की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी और केदार जाधव लंकाई गेंदबाजों पर धावा बोलने के लिए काफी हैं। वहीं इन सबके बीच टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। रहाणे टेस्ट सिरीज़ के तीनों मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे।
पारी के आगाज के लिये रोहित और धवन मौजूद हैं तो रहाणे को तीसरे नंबर पर मौका मिलने की संभावना है क्योंकि कोहली को आराम दिया गया है। हालांकि अगर धवन को कल तक वायरल बुखार था, अगर वह नहीं खेलते हैं तो रहाणे भी पारी का आगाज कर सकते हैं। ऐसे में ये वनडे सिरीज़ रहाणे के पास खोई हुई फॉर्म हासिल कर खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है।