भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले ही 2 मैच जीतकर सीरीज को अपने नाम कर चुकी है ऐसे में टीम की कोशिश तीसरे मैच को जीतकर श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने की होगी। भारतीय टीम के लिए क्लीन स्वीप करना बिलकुल भी मुश्किल नजर नहीं आ रहा है और टीम बेहद मजबूत दिखाई दे रही है।
भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं जो अकेले दमपर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। ऐसे में श्रीलंका के लिए टीम इंडिया के शेरों को रोकना बेहद मुश्किल रहने वाला है। सितारों से सजी भारतीय टीम ने दूसरे टी20 में श्रीलंका को बुरी तरह हरा दिया था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या तीसरे टी20 में श्रीलंका की टीम उलटफेर करने में कामयाब रहती है, या एक बार फिर से टीम के हिस्से में सिर्फ हार ही आएगी।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, दीपक हुड्डा, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, बासिल थंपी, जयदेव उनादकट।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: थिसारा पेररा (कप्तान), उपुल थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुशल जनिथ परेरा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), असेला गुणारत्ने, सादिरा समाराविक्रमा, चाटुरंगा डी सिल्वा, नुवान प्रदीप, अकिला धनंजय, दुशमंथा चामीरा।
मैच शुरु होने का समय:
सिरीज़ का तीसरा टी-20 मैच शाम 7 बजे से शुरु होगा. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस चैनल पर होगा मैच का लाइव टेलीकास्ट
इस मैच का लाइव टेलीकास्ट Star Sports1/HD और Doordarshan पर होगा
लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग
सभा मैचों की हॉटस्टार (Hotstar) पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी
हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए यहां लॉगिन करें
हिंदी में लाइव स्कोर, अपडेट और विश्लेषण के लिए आप www.khabarindiatv.com पर लॉगिन कर सकते हैं जहां आप लाइव स्कोर और मैच के अपडेट्स देख सकते हैं.
Latest Cricket News