A
Hindi News खेल क्रिकेट IND Vs SL : मैच प्रीव्यू : क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, श्रीलंका के लिए साख का सवाल

IND Vs SL : मैच प्रीव्यू : क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, श्रीलंका के लिए साख का सवाल

कोलंबो में होने वाले सिरीज के आखिरी वनडे मैच में कोहली एंड कपंनी श्रीलंका पर अपना दबदबा बरकरार रखते हुए क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी।

virat and tharanga- India TV Hindi virat and tharanga

नई दिल्ली: कोलंबो में होने वाले सिरीज के आखिरी वनडे मैच में कोहली एंड कपंनी श्रीलंका पर अपना दबदबा बरकरार रखते हुए क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी। टीम इंडिया आखिरी वनडे में इतिहास रचने से महज एक कदम दूर है। अगर भारत आखिरी वनडे जीत जाता है तो वो श्रीलंका में 5-0 से पहली बार सिरीज जीतने का रिकार्ड अपने नाम दर्ज करेगा।

क्लीन स्वीप करेगी कोहली की सेना !

दोनों टीमों के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए लगता है टीम इंडिया को आखिरी मैच में जीत दर्ज करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। पूरी सिरीज में श्रीलंकाई टीम भारत को कहीं भी टक्कर देती हुई नहीं नजर आई। इससे पहले खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भी भारत ने मेजबान टीम का सूपड़ा साफ किया था। भारत ने इससे पहले अपने घर में 2014-15 में श्रीलंका को 5-0 से हराया था। इसके साथ ही भारत दूसरी बार विदेशी सरजमीं पर 5-0 से जीत हासिल करने का रिकार्ड भी अपने नाम कर सकता है। इससे पहले भारत ने विराट कोहली की ही कप्तानी में जिम्बाब्वे को 2013 में 5-0 से हराया था।

शानदार लय में है टीम इंडिया

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा, कप्तान विराट कोहली, युवा बल्लेबाज मनीष पांडे और महेंद्र सिंह धोनी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। कोहली ने पिछले मैच में शतक लगाकर सनथ जयासूर्या को पीछे करते हुए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल कर लिया था। उनसे आगे 49 शतकों के साथ सचिन तेंदलुकर और 30 शतकों के साथ आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। अगर कोहली आखिरी मैच में शतक लगाते हैं, तो वह पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे।

प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बदलाव

आखिरी मैच में कप्तान कोहली टीम में प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं। वो रोहित को बैठा कर अजिंक्य रहाणे को मौका दे सकते हैं। वहीं पिछले मैच में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को इस मैच में भी अजमाया जा सकता है। पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले मनीष पांडे को भी कोहली एक और मौका दे सकते हैं।

धोनी का इंतजार कर रहा है ये बड़ा रिकॉर्ड

धोनी इस मैच में सबसे ज्यादा स्टम्पिंग करने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकते हैं। उनके नाम वनडे में 99 स्टम्पिंग हैं। अगर धोनी एक और स्टम्पिंग कर लेते हैं तो वो वनडे में 100 स्टम्पिंग करने वाले पहले विकेटकीपर बन जाएंगे। वो इस समय कुमारा संगाकार के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। दोनों के नाम 99 स्टम्पिंग हैं।

गेंदबाज बखूबी निभा रहे अपनी जिम्मेदारी

गेंदबाजी में टीम की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह के कंधों पर ही हो सकती है। ऐसा भी संभव है कि टीम मैनेजमेंट बुमराह को आराम देकर भुवनेश्वर कुमार को आखिरी मैच में उतारे, जिन्हें पिछले मैच में आराम दिया गया था। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट कुलदीप यादव और अक्षर पटेल पर निर्भर करेगा।

आखिरी मैच श्रीलंका के लिए साख का सवाल

श्रीलंका के बल्लेबाज और गेंदबाज अभी तक सिरीज में औसत प्रदर्शन भी नहीं कर पाए हैं। इस मैच में श्रीलंका के लिए अच्छी खबर ये है कि उसके नियमित कप्तान उपुल थंरगा दो मैचों के प्रतिबंध के बाद वापसी करेंगे। बल्लेबाजी में उनके आने से टीम को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा टीम बल्लेबाजी में एंजेलो मैथ्यूज और कुसल मेंडिस पर काफी हद तक निर्भर करेगी। गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा और ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय पर टीम की जिम्मेदारी होगी। श्रीलंका के लिए ये मैच साख का सवाल है। घर में 5-0 से सीरीज हारना उसे किसी भी कीमत पर गवारा नहीं होगा। ऐसे में उसकी कोशिश होगी कि आखिरी मैच अपने नाम कर जीत के साथ सिरीज से विदा लें।

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी, रोहित शर्मा, शिखर धवन, मनीष पांडे, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, लोकेश राहुल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, अजिंक्य रहाणे, भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल।

श्रीलंका : उपुल थरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, लसिथ मलिंगा, लाहिरू थिरिमाने, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), मिलिंदा श्रीवर्दने, विश्वा फर्नाडो, दिलशान मुनावीरा, मालिंदा पुष्पाकुमारा, अकिला धनंजय, कुशल मेंडिस, वानिडु हासारंगा, थिसरा परेरा, धनंजय डी सिल्वा, दानुष्का गुणाथिलका, दुशमंथा चामिरा, लक्षण संदकाना।
 

 

Latest Cricket News