A
Hindi News खेल क्रिकेट India vs SL, क्रिकेट मैच स्‍कोर रिपोर्ट day1 : शिखर धवन और पुजारा ने जमाया शतक, टीम इंडिया ने बनाए 399 रन

India vs SL, क्रिकेट मैच स्‍कोर रिपोर्ट day1 : शिखर धवन और पुजारा ने जमाया शतक, टीम इंडिया ने बनाए 399 रन

श्रीलंका और भारत के बीच गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट मैच में टीम इंडिया ने 90 ओवर में 3 विकेट खोकर 399 रन बना लिए है। शिखर धवन 190 के बाद आज टीम चेतेश्‍वर पुजारा ने भी नाबाद 144 रन बना लिए है।

dhawan and pujara- India TV Hindi dhawan and pujara

नई दिल्ली: श्रीलंका और भारत के बीच गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट मैच में टीम इंडिया ने 90 ओवर में 3 विकेट खोकर 399 रन बना लिए है। शिखर धवन 190 के बाद आज टीम चेतेश्‍वर पुजारा ने भी नाबाद 144 रन बना लिए है। धवन और पुजारा के शतकों की मदद से टीम इंडिया ने पहले दिन 399 रनों का मजबूत स्‍कोर बना लिया है।  

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया 

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया और चेतेर पुजारा के साथ 253 रन की बड़ी साझोदारी की। धवन ने 190 रन बनाये। जब वह 31 रन पर थे तब उन्हें जीवनदान मिला। उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाकर जोरदार बल्लेबाजी की लेकिन दस रन से अपने पहले दोहरे शतक से चूक गये। धवन ने धुआंधार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 168 गेंदों का सामना किया तथा 31 चौके लगाये। धवन ने पुजारा नाबाद 75 के साथ मिलकर श्रीलंकाई गेंदबाजों को पस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और दूसरे विकेट के लिये 253 रन की बड़ी साझोदारी की।
 

भारत ने लंच तक एक विकेट पर 115 रन बनाये थे। इसके बाद धवन और पुजारा ने मिलकर श्रीलंकाई गेंदबाजों की एक नहीं चलने दी। बायें हाथ के बल्लेबाज धवन ने मनमाफिक रन बटोरे तथा अपने करियर में दूसरी बार लंच और चाय के बीच 100 से अधिक रन बनाये। इससे पहले उन्होंने 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में अपने पदार्पण टेस्ट में यह कारनामा किया था।

धवन ने लंच और चाय के बीच कुल 126 रन बनाये जो भारतीय रिकार्ड है। उन्होंने 110 गेंदों पर अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया और इसके बाद अधिक तेजी दिखायी। शतक पूरा करने तक उनकी स्ट्राइक दर 91.81 थी लेकिन उन्होंने आखिर में कुल 113.09 की स्ट्राइकर से रन बनाये। 
बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 147 गेंदों पर अपने 150 रन पूरे किये। उन्होंने श्रीलंका के स्पिनरों के सामने स्वीप शाट खेलने के अपने कौशल का अच्छा नजारा पेश किया। उन्होंने जल्द ही अपना पिछला सर्वश्रेष्ठ स्कोर 187, बनाम आस्ट्रेलिया, मोहाली, 2013 का पार किया और लग रहा था कि वह अपना पहला दोहरा शतक पूरा कर लेंगे। लेकिन चाय के विश्राम से ठीक पहले उन्होंने नुवान प्रदीप की गेंद पर गलत टाइमिंग से शाट खेलकर मिडआफ पर खड़े एंजेलो मैथ्यूज को आसान कैच थमा दिया। सुबह भारत के टास जीतने के बाद धवन ने अभिनव मुकुंद 12 के साथ पारी का आगाज किया। पिच पर घास होने के बावजूद तेज गेंदबाज प्रदीप और लाहिरू कुमारा नयी गेंद का खास फायदे नहीं उठा पाये। मुकुंद के पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका था लेकिन आठवें ओवर में प्रदीप की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर उन्होंने इसे गंवा दिया। 

लाइव स्कोर

धवन और मुकुंद पैर जमाने की कोशिश में लगे थे, तभी नुवान प्रदीप की एक गेंद मुकुंद के बल्ले का बहारी किनारा लेकर विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के हाथों में चली गई। मुकुंद 27 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 26 गेंदें खेलीं और दो चौके लगाए। यहां से पुजारा और धवन ने पारी को आगे बढ़ाया और पहले सत्र के अंत तक विकेट पर जमे रहे। धवन अब तक खेली गई 78 गेंदों पर आठ चौके लगा चुके हैं। वहीं पुजारा ने 59 गेंदों में तीन चौके जड़े।

मुकुंद के जाने के बाद पुजारा और धवन ने संयम से खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया और मेजबान टीम के गेंदबाजों पर पूरी तरह से हावी हो गए। श्रीलंकाई गेंदबाज इन पर रोक नहीं लगा सके और ये दोनों बड़ी आसानी से अपनी मर्जी के मुताबिक रन बनाते रहे। धवन और पुजारा की जोड़ी ने अभी तक 88 रनों की साझेदारी कर ली है। श्रीलंकाई गेंदबाज इस जोड़ी के कारण बैकफुट पर नजर आ रहे हैं।

क्‍या हार का बदला ले पाएगी टीम इंडिया?

पिछले कुछ समय से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम कल यहां जब तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका का सामना करने के लिये उतरी तो उसका लक्ष्य टेस्ट क्रिकेट में अपना दबदबा बरकरार रखना का है। यह वही स्थान है जहां भारत को दो साल पहले शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद उसने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और विश्‍व की नंबर एक टीम बनी। विराट कोहली एंड कंपनी 2015 में गाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मिली हार का बदला चुकता करने के लिये बेताब होगी। तब भारतीय टीम चौथे दिन 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 112 रन पर ढेर हो गयी थी।

जबरदस्‍त फार्म में टीम इंडिया, 17 में से 12 टेस्‍ट

तब से अब तक काफी कुछ बदल चुका है। युवा और आक्रमक कोहली अब परिप कप्तान बन गया है जिनकी अगुवाई में टीम ने 2016-17 के सत्र में वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और आस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 टेस्ट मैचों में से 12 में जीत दर्ज की। भारतीय टीम तीन मैचों की श्रृंखला में इसी आत्मविश्‍वास के साथ उतरेगी जिससे वह अपने नये सत्र की भी शुरूआत करेगा।

Latest Cricket News