धर्मशाला: श्रीलंका के सिरीज़ के पहले वनडे मैच में महेन्द्र सिंह धोनी को छोड़कर सभी भारतीय बल्लेबाजों ने बेड़ा गर्क कर दिया। भारतीय टीम 38 ओवर में महज 112 रन पर ऑल आउट हो गई। कप्तान रोहित शर्मा से लेकर शिखर धवन, युवा बल्लेबाज मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक सभी फ्लॉप रहे।
दिनेश कार्तिक ने तो अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज करा लिया है। पांचवें ओवर में टीम इंडिया के 4 रनों पर 2 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक शुरू से ही दबाव में नजर आए और उन्होंने करीब तीन ओवर तक एक भी रन नहीं बनाया। कार्तिक 18 गेंदें खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल पाए और एल्बीडब्ल्यू आउट हुए।dinesh karthik
इसके साथ वो सबसे ज्यादा गेंद खेलकर जीरो पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। कार्तिक से पहले ये रिकॉर्ड एकनाथ सोलकर के नाम था। सोलकर ने 1974 में ओवल में खेले गए मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 17 गेंद खेलकर आउट हुए लेकिन खाता नहीं खोल पाए। इसके अलावा सौरव गांगुली साल 2001 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ 16 गेंदों में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे।
Latest Cricket News