A
Hindi News खेल क्रिकेट IND Vs SL: भारत ने कोलंबो टेस्ट पारी से जीता, सीरीज पर भी किया कब्जा

IND Vs SL: भारत ने कोलंबो टेस्ट पारी से जीता, सीरीज पर भी किया कब्जा

भारतीय क्रिकेट टीम ने कोलंबो में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को श्रीलंका को एक पारी और 53 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की इस सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

Team India | AP Photo- India TV Hindi Team India | AP Photo

कोलंबो: भारतीय क्रिकेट टीम ने कोलंबो में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को श्रीलंका को एक पारी और 53 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की इस सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब भारत 3 मैचों की इस सीरीज में 2-0 से आगे है। अपनी पहली पारी 183 रनों पर सिमटने के बाद फॉलोऑन को मजबूर मेजबान टीम दिमुथ करुणारत्ने (141) और कुशल मेंडिस (110) की शानदार शतकीय पारियों के बावजूद दूसरी पारी में 386 रनों पर ढेर हो गई।

श्रीलंका की दूसरी पारी को समेटने में भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। इसके अलावा, हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट हासिल किए। उमेश यादव को एक विकेट मिला। अपने तीसरे दिन के स्कोर 2 विकेट पर 209 रनों से आगे खेलने उतरी मेजबान टीम ने रविवार को दिन के पहले सेशन में अपने 2 विकेट खोकर कुल 302 रन बनाए थे। पहले सेशन में आउट होने वाले खिलाड़ी मेलिंडा पुष्पकुमारा (16) और दिनेश चांडीमल (2) थे। इसके बाद दूसरे सेशन में टीम के खाते में 8 रन ही जुड़ पाए थे कि जडेजा ने करुणारत्ने को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कर श्रीलंका को बड़ा झटका दिया। उनके आउट होने के साथ ही टीम बिखर गई। करुणारत्ने ने अपनी पारी में खेली गईं 307 गेंदों में 16 चौके लगाए।

स्कोरकार्ड:

करुणारत्ने के आउट होने के बाद टीम की पारी को आगे बढ़ाने वाले एंजेलो मैथ्यूज (36) और दिलरुवान परेरा जडेजा की गेंद पर विकेट के पीछे खड़े रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट हो गए। श्रीलंका की बिखरती पारी को संभालने आए धनंजय डी सिल्वा (17) और निरोशन डिकवेला (31) ने 22 रन जोड़कर टीम को 343 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन जड़ेजा ने ही सिल्वा को रहाणे के हाथों कैच आउट कर घर भेजा। डिकवेला को पांड्या ने रहाणे के हाथों कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। नुवान प्रदीप को अश्विन ने शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराने के साथ ही श्रीलंका की पारी को समेट दिया। 

इस टेस्ट मैच में जीत के साथ ही विराट कोहली भारत के ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने श्रीलंका में दो सीरीज जीती है। भारत ने गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम को 304 रनों से हराया था। तीसरा टेस्ट मैच पाल्लेकेले में 12 अगस्त से खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 वनडे और एक टी-20 मैच खेले जाएंगे।

Latest Cricket News