India vs Sri Lanka: चहल, पंड्या और कुलदीप की गेंदबाज़ी में फंसी श्रीलंका, भारत ने 93 रन से की जीत दर्ज
India vs Sri Lanka T-20 cricket Live score, live cricket score today match,: राहुल के शानदार शतक से लगता है कि भारत बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा है
India vs Sri Lanka Live cricket score (लाइव क्रिकेट स्कोर): भारत ने आज यहां श्रीलंका को एकतरफा टी-20 मैच में 93 रन से हरा दिया. श्रीलंका के सामने 181 का लक्ष्य था लेकिन उसकी पूरी टीम 16 ओवर में 87 रनों पर ही ढेर हो गई. भारत के लिए युज़वेंद्र चहल ने चार, पंड्या ने तीन और कुलदीप ने दो विकेट लिए. श्रीलंका के लिए थरंगा ने सर्वाधिक 23 रन बनाए. श्रीलंका के सिर्फ तीन ही बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके.
इससे पहले भारत ने बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए थे। मेजबान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 61 रनों की पारी खेली। राहुल ने 48 गेंदें खेलीं और सात चौकों के साथ एक छक्का लगाया.
उनके अलावा महेंद्र सिंह धौनी ने 22 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली। मनीष पांडे ने भी अंत में धौनी का अच्छा साथ दिया और 18 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद लौटे। पांडे ने दो छक्के और इतने ही चौके लगाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की.
श्रीलंका की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज, थिसारा परेरा, नुवान प्रदीप ने एक-एक विकेट लिया।
कुल मिलाकर श्रीलंका का तीन मैचों की सिरीज़ के पहले मैच में प्रदर्शन लचर रहा. दूसरा मैच शुक्रवार को इंदौर में होगा.
India vs sri Lanka Live update cricket score and match report :
श्रीलंका ऑल आउट 87 (16 ओवर)
कुशल परेरा आउट.. कुलदीप की गेंद पर धोनी ने लिया आसान सा कैच. श्रीलंका 70/7
परेरा आउट... एक बार फिर धोनी ने चहल की बॉल पर की स्टंपिंग. श्रीलंका 62/6
11वां ओवर चल रहा है और श्रीलंका सिर्फ 58 रन ही बना पाई है जबकि उसकी आधी टीम पवैलियन में लौट चुकी है
शनका आउट...कुलदीप को मिला पहला विकेट. श्रीलंका 58/4
गुनारत्ने आउट... चहल ने फिर किया चमत्कार, तीसरा विकेट झटका, धोनी ने किया स्टंप, 4 रन बनाए. श्रीलंका 55/4
श्रीलंका के लिए ज़रूरी रनरेट बढ़ता जा रहा है
मैथ्यूज़ आउट....चहल ने अपनी ही बॉल पर कैच किया, 1 रन बनाया. श्रीलंका 46/3
श्रीलंका 5 ओवर के बाद 39/2
थरंगा आउट..चहल की गेंद पर धोनी ने पकड़ा कैच. 23 रन बनाए. श्रीलंका 39/2 (4.5 ओवर)
उनादकट की बॉल पर धोनी से छूटा कैच, थरंगा को मिला जीवनदान।
डिकवेला आउट.....उनादकट की ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को जगह बनाकर मारने की कोशिश की लेकिन कवर्स पर आसान सा कैच दे दिया. 13 रन बनाए. श्रीलंका 15/1
चौके के साथ उनदकट की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी
पंड्या ने पहले ओवर में दिए 11 रन हालंकि ओवर थ्रो से चार रन भी मिले
खिलाड़ी मैदान पर. श्रीलंका के लिए उपुल थरंगा और निरोशन डिकवेला पारी की शुरुआत कर रहे हैं जबकि हार्दिक पंड्या कर रहे हैं बॉलिंग की शुरुआत
भारत 20 ओवर के बाद 180/3, धोनी 39, पांडे 32
प्रदीप की नोबॉल पर पांडे ने गया छक्का, फ्री हिट मिलेगा, देखना है इसका फायदा उठा पाते हैं या नहीं.....चौका 1 गेंद पर 11 रन निकाले मनीष पांडे ने
धोनी ने 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर पहले दो रन चुराए फिर चौका लगाया जिसकी बहुत ज़रुरत है
भारत 18 ओवर के बाद 147/3. धोनी 22, पांडे 19
धोनी ने रिवर्स पैडल शॉट से लगाया फ़ाइन लेग पर चौका
मनीष पांडे ने लगाया अब चौका, इस बार कवर्स पर लगाया चौका, चमीरा का मंहगा ओवर साबित हो रहा है
छक्का...मनीष पांडे ने एक चमीरा की ख़राब गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से लगाया छक्का
धोनी ने लगाया चौका....चमीरा की बॉल पर मिड विकेट पर जड़ा चौका
भारत 16 ओवर के बाद 119/3
फिलहाल मैच का पलड़ा श्रीलंका की तरफ झुका हुआ है. इस विकेट पर कम से कम भारत को 180-90 का स्कोर खड़ा करना पडेगा
मनीष पांडे है नए बल्लेबाज़, धोनी पर है अब सारा दारोमदार
राहुल आउट....बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में थिसारा की बॉल पर बोल्ड हो गए, 61 रन बनाए. भारत संकट में
14 ओवर के बाद भारत 110/2, राहुल 60, धोनी 7
श्रेयस आउट...प्रदीप की गेंद को थोड़ा सा अतिरिक्त उठाल मिला , बल्ले से लगकर गेंद विकेटकीपर के हाथ में गई. श्रेयस ने 20 गेंद पर 24 रन बनाए. नए बल्लेबाज आए हैं एमएस धोनी.