अगर टीम का आगाज़ ऐसे ही ताबड़तोड़ स्टाइल में होगा तो अंत जीत के साथ होना तय समझिए अफ्रीका पर फाइनल अटैक के लिए कप्तान का प्लान कुछ ऐसा ही है। टीम मैनेजमेंट चाहता है कि टीम इंडिया शुरुआत के 6 ओवर में इतना रन बना दे कि मिडिल आर्डर पर दबाव कम हो जाए।
टीम इंडिया का ये प्लान जोहान्सबर्ग टी-20 में सही साबित हुआ था। टीम इंडिया ने इस मैच में शुरुआत 6 ओवर में 78 रन ठोंक डाले थे। नतीजा टीम इंडिया मैच 28 रन से जीती। वही सेंचुरियन में शुरुआती 6 ओवर में सिर्फ 45 रन ही बना सकी। शुरुआती 6 ओवर में 2 मेडन खेलकर टीम ने इस दौरान 3 विकेट भी खोए नतीजा टीम इंडिया मैच 6 विकेट से हार गई।
भारतीय टीम के लिए अच्छी बात धोनी और मनीष पांडे का फॉर्म में आना है। धोनी ने पिछले मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए आखिरी ओवर में 18 रन जुटाए। टीम इंडिया ने आखिरी 4 ओवर में 55 रन बटोरे।
टीम को आज भी धोनी से ऐसे ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। अगर धोनी ऐसा करने में कामयाब रहे तो मैच भी हमारा होगा। सीरीज़ भी हमारी होगी।
Latest Cricket News