मैच के दौरान कई बार देखा गया है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी हिंदी में बात करते हुए विदेशी खिलाड़ियों का जमकर मजाक बनाते हैं। ऐसा ही एक वाक्या भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पांचवे वनडे मैच में देखने को मिला। जब पोर्ट एलिजाबेथ में दक्षिण अफ्रीका के विकेट गिरने का सिलसिला शुरु हुआ... तो भारतीय खिलाड़ियों ने जोश में आकर अफ्रीकी बल्लेबाजों से हिंदी में मजाक किया।
धोनी हमेशा अपने आगे खड़े बल्लेबाज को कुछ ना कुछ बोलकर उसका ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं। कई बार धोनी को स्टंप माइक पर बल्लेबाजों की कमजोरी गेंदबाज को बताते सुना जा सकता है। वहीं इस सीरीज जीतने के जोश में विराट कोहली ने भी अफ्रीकी खिलाड़ी तबरेज शम्सी पर कमेंट किया।
दक्षिण अफ्रीका की पारी के 41.4 ओवर में कोहली ने शम्सी पर कमेंट किया। उस वक्त तक साउथ अफ्रीका 8 विकेट खोकर 197 रन बना चुका था और गेंदबाजी कुलदीप यादव कर रहे थे। विराट कोहली ने इस दौरान शम्सी को उकसाते हुए कहा, ‘चेस्ट पैड? शम्मो, तुम्हारे पास चेस्ट पैड है?’ हालांकि कोहली के इस कमेंट के तुरंत बाद शम्सी ने गेंद को हवा में उठा दिया जिसपर हार्दिक पंड्या शानदार कैच लपका।
Latest Cricket News