वेर्नन फिलैंडर के 3 बयानों ने उड़ाई टीम इंडिया की नींद!
फिलैंडर ने दावा किया कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में किस तरह का खेल दिखाती है इसका पता तो सीरीज शुरू होने के बाद ही चलेगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 जनवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पहले बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेर्नन फिलैंडर ने भारतीय टीम पर तंज कसा है। फिलैंडर ने दावा किया कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में किस तरह का खेल दिखाती है इसका पता तो सीरीज शुरू होने के बाद ही चलेगा। इसके अलावा भी फिलैंडर ने विराट कोहली पर भी बड़ा बयान दिया है। आइए आपको बताते हैं कि फिलैंडर ने मैच से ठीक पहले क्या बयान दिए।
टीम इंडिया की तैयारी पर उठाए सवाल: फिलैंडर ने कहा कि भारत ने अब तक ज्यादातर मैच अपने घर पर खेले हैं लिहाजा ये दिलचस्प होगा कि दक्षिण अफ्रीका में वो कैसा खेल दिखाते हैं। यहां स्थिति बिल्कुल अलग है। टीम इंडिया को परखने के लिए पहले टेस्ट का इंतजार करना होगा।
कोहली पर नहीं दे रहे ध्यान: फिलैंडर ने ये भी कहा कि वो विराट कोहली की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं। क्रिकेट का खेल गेंद और बल्ले से खेला जाता है ना कि नामों से। हम भारतीय टीम को 2 बार आउट करने पर ध्यान दे रहे हैं और हमारा ध्यान सिर्फ टीम इंडिया को आउट करने पर है ना कि किसी एक खिलाड़ी पर।
पिच के हिसाब से चुनी जाएगी टीम: दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन पर बोलते हुए फिलैंडर ने कहा, ‘पिच को देखकर इस पर फैसला लिया जाएगा। विकेट पर हल्की घास है और ये हमारे अनुकूल लगता है तो हम चार तेज गेंदबाजों को भी उतार सकते हैं। पिछले डेढ़-दो साल में तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर को लेकर उतरने की रणनीति भी कारगर रही है। जब सारे तेज गेंदबाज फिट हों और अच्छी फॉर्म में हों तो चयन की दुविधा अच्छी होती है।’