A
Hindi News खेल क्रिकेट India vs South Africa : डीन एल्गर के कनकशन रिपलेस्मेंट बने डे ब्रुइन, द.अफ्रीका ने किया ऐलान

India vs South Africa : डीन एल्गर के कनकशन रिपलेस्मेंट बने डे ब्रुइन, द.अफ्रीका ने किया ऐलान

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब किसी टीम ने मैच के बीच अपने खिलाड़ी को बदला है।

डीन एल्गर - India TV Hindi Image Source : BCCI डीन एल्गर 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले जा रहे टेस्ट मैच में डीन एल्गर के चोटिल होने के बाद द.अफ्रीका ने कनकशन रिप्लेस्मेंट के रूप में डे ब्रुइन को टीम में शामिल किया है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब किसी टीम ने मैच के बीच अपने खिलाड़ी को बदला है।

फॉलोअन के बाद साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के 9वें ओवर में एल्गर बाउंसर लगने के बाद चोटिल हो गए थे। ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के बाद उन्हें नहीं लगा की वह आगे बल्लेबाजी कर सकते हैं जिस वजह से वो रिटायरहर्ड हो गए। अब बाकी बचे मैच में कनकशन रिप्लेस्मेंट के रूप में टीम में शामिल हुए यूनिस डे ब्रुइन बल्लेबाजी करेंगे।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ है। इससे पहले कनकशन रिपलेस्टमेंट हमने हाल ही में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई ऐशेज सीरीज में देखने को मिला था जब दूसरे टेस्ट में स्मिथ के चोटिल होने के बाद लबुशाने को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी और दूसरी बार भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर बुमराह की गेंद पर चोटिल होने के बाद ब्रावो की जगह ब्लैकवुड को टीम में शामिल किया गया था।

Latest Cricket News