भारत के खिलाफ पहले 3 वनडे के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम का ऐलान, डुमिनी, मिलर की वापसी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद 6 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। मेजबान टीम ने टेस्ट सीरीज जीतने के बाद पहले 3 वनडे मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। दक्षिण अफ्रीकी टीम में सारे बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं और लुंगी एनगिडी को भी टीम में जगह दी गई है। टीम की कमान फैफ डू प्लेसी के हाथों में रहेगी। वहीं, टीम में एबी डी विलियर्स, हाशिम आमला, डेविड मिलर, क्विंटन डी कॉक जैसे धुरंधर खिलाड़ी भी मौजूद हैं।
घरेलू मैचों में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करने वाले जेपी डुमिनी और डेविड मिलर की भी वनडे टीम में वापसी हुई है और दोनों बल्लेबाज भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे। वहीं, ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को भी टीम में जगह दी गई है।
आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 1 फरवरी, दूसरा मैच, 4 फरवरी, तीसरा मैच 7 फरवरी, चौथा मैच 10 फरवरी, पांचवां मैच 13 फरवरी और छठा मैच 16 फरवरी को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद दोनों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी।
पहले 3 वनडे के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम: एबी डी विलियर्स, हाशिम आमला, ऐडेन मार्कराम, क्विंटन डी कॉक, फैफ डू प्लेसी, जे पी डुमिनी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, वेन पार्नेल, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेलुकुवायो, मॉर्ने मॉर्केल, कगीसो रबाडा, तबरैज शमसी।