पिछले 4 वनडे मैचों में भले ही रोहित शर्मा का बल्ला ना चला हो लेकिन जल्दी पवेलियन लौटने का ये मतलब नहीं कि इसके अंदर का गुबार खत्म हो गया है। टेस्ट की 4 पारियों में रोहित के बल्ले से सिर्फ 78 रन निकले। वनडे की 4 पारियों में अबतक कुल 40 रन। आखिरकार रोहित शर्मा 5वें वनडे में फॉर्म में लौटे। रोहित ने पोर्ट एलिजाबेथ में अपने वनडे करियर का 17वां शतक जड़ा। रोहित ने 107 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
पिछले कुछ मैचों से रोहित के चेहरे पर खराब प्रदर्शन और ड्रॉप होने का मलाल साफ दिखता है। हर मैच में मैदान पर हर गेंद को मारने की जिद्द साफ दिखती है। लेकिन रोहित जिस टेम्पारेंट में दिख रहे हैं उसमें सही एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते ही उन्होंने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
Latest Cricket News