टीम इंडिया ने जोहान्सिबर्ग में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका ने तीन टेस्ट मैचों की इस सीरीज के दो मैचों में जीतकर 2-0 से अजय बढ़त बना चुका है।
इस मैच के लिए टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए हैं। दोनों टेस्ट मैचों में फ्लॉप रहे रोहित शर्मा की जगह पर अजिंक्य रहाणे को मौका दिया गया। जबकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। आपको बता दें 1990 के बाद भारतीय क्रिकेट इतिहास में ये सिर्फ तीसरा मौका है जब टीम में एक भी स्पेशलिस्ट स्पिनर नहीं खिलाया गया।भारतीय तेज गेंदबाज
इस मैच में विराट ने हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह के रूप में 5 गेंदबाज खिलाए हैं। इससे पहले 1992 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय टीम ने श्रीनाथ, एस बैनर्जी, कपिल देव और प्रभाकर 4 तेज गेंदबाजए खिलाए थे। दूसरे बार 2012 में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ वाका क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम ने 4 तेज गेंदबाजों को शामिल किया था। वाका टेस्ट में ईशांत शर्मा, जहीर खान, विनय कुनार और उमेश यादव को खिलाया था।
भारत: विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय, अजिंक्य रहाणे, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।
Latest Cricket News