5वें दिन का खेल शुरु होने से पहले ही टीम इंडिया पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रही है। भारतीय टीम ने 35 रन के अंदर अपने 3 विकेट गंवा दिए। यहां तक टीम इंडिया की सबसे बड़ी उम्मीद विराट कोहली भी आउट हो चुके हैं। अब देखना होगा क्या भारतीय बल्लेबाज आज पूरा दिन दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने टिक पाएंगे। हालांकि अभी टीम इंडिया की जो हालत है उसके लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार विराट कोहली हैं। कोहली ने मैच के दौरान कई ऐसे अजीबो गरीब फैसले लिए जो किसी की भी समझ से परे थे।
कोहली का सबसे हैरान करने वाला फैसला था दूसरे सेशन में मोहम्मद शमी से गेंदबाजी ना करवाना। शमी ने पहले सेशन में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके थे और उन्हें रिवर्स स्विंग भी मिल रही थी। जिसका वो बखूबी फायदा उठा रहे थे। बावजूद इसके 55वें ओवर के बाद कोहली ने शमी को सीधे 82वें ओवर में यानि 26 ओवर बाद गेंद थमाई। कप्तान के इस फैसले का आलोचक विरोध भी कर रहे हैं क्योंकि अगर शमी पहले आते तो हालात कुछ और भी हो सकते थे।
चौथे दिन के दूसरे सत्र में सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी करने पर जब शमी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'यह कप्तान के ऊपर निर्भर करता है कि वह किसे गेंदबाजी कराता है। यह परिस्थितियों पर भी निर्भर करता है जैसे मैंने लंच के ठीक पहले गेंदबाजी की है तो मैं तुरंत बाद में गेंदबाजी नहीं कर सकता। कप्तान भी रोटेशन के हिसाब से गेंदबाजी कराने के बारे में सोचते हैं। मेरी योजना यही थी कि मुझे जितनी गेंदबाजी मिलेगी उसमें मैं गेंदबाजी करूंगा। उन्होंने चोट के कारण ऐसा होने से इन्कार किया।'
Latest Cricket News