A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA 3rd test, day 3: आज के खेल की समाप्ति की घोषणा लेकिन मैच पर अभी भी संशय बरक़रार

IND vs SA 3rd test, day 3: आज के खेल की समाप्ति की घोषणा लेकिन मैच पर अभी भी संशय बरक़रार

दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए कुल 241 रनों की दरकार है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम का स्कोर 17/1हो गया है. खेल को बीच में उस समय रोकना पड़ा जब बूमराह का बाउंसर एल्गर के हेल्मेट के ग्रिल पर लगा.

Algar being hit on head- India TV Hindi Algar being hit on head

जोहानसबर्ग: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारत जीत से सिर्फ 9 विकेट दूर है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए कुल 241 रनों की दरकार है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम का स्कोर 17/1हो गया है और क्रीज पर डीन एल्गर (), हाशिम आमला () रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। खेल को बीच में उस समय रोकना पड़ा जब बूमराह का बाउंसर एल्गर के हेल्मेट के ग्रिल पर लगा. इसके बाद मैच रैफ़री आए और फ़ील्ड अमंपार्स से बात की. इसके बाद दोनों कप्तान रैफरी के कमरे में गए. इस बीच बारिश भी होने लगी. मैच पर संशय बरक़रार हालंकि तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है.

भारत की तरफ से तीसरे दिन मोहम्मद शमी को एकमात्र विकेट मिला। 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को 5 रन के कुल योग पर पहला झटका लग गया। पहले विकेट के रूप में मार्कराम (4) रन बनाकर आउट हुए।इसके बाद एल्गर और आमला ने टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया। इससे पहले भारत ने दूसरी पारी में भारत ने 247 का स्कोर बनाया औॅर दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य रखा। 

Latest Cricket News

Live updates : India vs South africa 3rd test, day 3 Johanasburg

  • 9:03 PM (IST)

    आज का खेल समाप्त हुआ. साउथ अफ़्रीका 17/1. एल्गर 11, आमला 2

  • 8:59 PM (IST)

    मैच रैफ़री के साथ बैठक ख़त्म, दोनों कप्तान ड्रेसिंग रुम की तरफ चले गे हैं. इस बीच बारिश भी शुरु हो गई है और पिच को ढक दिया गया है.

  • 8:57 PM (IST)

  • 8:49 PM (IST)

    कोहील और फ़ाफ मैदान के बार अंपायर्स के साथ मैच रैफ़री के कमरे में चर्चा करने चले गए हैं. अंपायर्स का फ़ैसला महत्वपूर्ण है लेकिन दोनों कप्तानों को भी फ़ैसले पर एकमत होना पड़ेगा वरना खेल रद्द हो जाएगा. कुछ खिलाड़ी अभी बी मैदान पर हैं. 

  • 8:46 PM (IST)

    बूमराह की इस बाल  पर एल्गर के हेल्मेट की ग्रिल पर लगी बॉल और खेल रोकना पड़ा. अभी तय नहीं हुआ है कि खेल जारी रहेगा या फिर रद्द होगा

     

  • 8:39 PM (IST)

    एल्गर को माथे पर बॉल लगी है बूमराह की. अंपायर आपस में बात कर रहे हैं. देखना है क्या होता है. मैच रैफ़री भी मैदान पर आ गए हैं.

  • 8:35 PM (IST)

    बॉलिंग में बदलाव, बूमराह को लगाया कोहली ने. अभी लगभग आधे घंटे का खेल बाक़ी है और कोहली एक-दो विकेट लेना चाहेंगे.

  • 8:27 PM (IST)

    हाशिम आमला ने पहली पारी में बहुत अच्छी बैटिंग की थी लेकिन देखना है कि अब वह क्या करते हैं.

  • 8:20 PM (IST)

    केवल दो बार ही कोई टीम भारत के ख़िलाफ़ 215 रन से ज़्यादा का लक्ष्य हासिल कर पाई. 

    ऑस्ट्रेलिया ने 1977 में पर्थ में 
    वेस्टइंडीज ने 1987 में दिल्ली में

  • 8:07 PM (IST)

    भुवनेश्वर कुमार की गेंद एल्गर की उंगली पर लगी, फिजियो को मैदान पर आना पड़ा

  • 8:07 PM (IST)

    भारत जीत से 9 विकेट दूर

  • 8:04 PM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका का पहला विकट गिरा, मार्कराम आउट

  • 7:58 PM (IST)

    मार्करम ने भुवनेश्वर की पहली ही बॉल पर मिड विकेट पर लगाया चौका

  • 7:57 PM (IST)

    खिलाड़ी मैदान पर. देखना ये है कि भुवनेश्वर और शमी या फिर बूमराह पिच से कैसे फ़ायदा उठाते हैं. डीन एल्गर और मार्करम के ऊपर अच्छी शुरुआत दिलवाने की ज़िम्मेदारी होगी

  • 7:57 PM (IST)

    खिलाड़ी मैदान पर. देखना ये है कि भुवनेश्वर और शमी या फिर बूमराह पिच से कैसे फ़ायदा उठाते हैं. डीन एल्गर और मार्करम के ऊपर अच्छी शुरुआत दिलवाने की ज़िम्मेदारी होगी

  • 7:55 PM (IST)

  • 7:47 PM (IST)

    टीम इंडिया ऑल आउट 247. साउथ अफ़्रीका को जीतने के लिए बनाने होंगे 241 रन लेकिन इस पिच पर इतना बनाना आसान नहीं होगा.

  • 7:34 PM (IST)

    भुवनेश्वर आउट....मॉर्कल की गेंद पर डिकॉक ने पकड़ा कैच, भुवी ने 76 गेंदो पर 33 रन बनाए. इंडिया 240/9.

  • 7:23 PM (IST)

    शमी की जुझारु पारी का अंत...नगिडी ने कैच करवाया. शमी ने 28 गेंदों पर 27 रन बनाए. इंडिया 238/8

  • 7:08 PM (IST)

    भारत का स्कोर 231 हो चुका है और कुल लीड 224 की हो गई है. भुवी 30 और शमी 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • 6:49 PM (IST)

    भुवनेश्वर का साथ देने अब मोहम्मद शमी आए हैं.

  • 6:48 PM (IST)

    रहाणे आउट...मॉर्कल की लेग स्टंप पर गिरी बॉल को फ़्लिक करने की कोशिश में विकेटकीपर को कैछ थमा बैठे. रहाणे ने शानदार 48 रन बनाए. इंडिया 203/7

  • 6:40 PM (IST)

    भुवनेश्वर के ख़िलाफ़ कैच की अपील, अंपायर ने ख़ारिज की. फ़ाफ़ ने DRS लिया लेकिन फ़ैसला भुवी के पक्ष में

  • 6:33 PM (IST)

    लंच के बाद खेल शुरु होने में बस कुछ देर. खिलाड़ी मैदान में चले गए हैं.

  • 6:22 PM (IST)

  • 6:12 PM (IST)

    इसके साथ ही अंपायरों ने टी की घोषणा की

  • 6:11 PM (IST)

    दोनों बल्लेबाजों के बीच सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई

  • 5:55 PM (IST)

    फेलुकुवायो ने ऐसे समय अपने ओवर में 11 रन दिए, जब दोनों टीमें 1-1 रन के लिए जूझ रही हैं

  • 5:52 PM (IST)

    भारत को एक्स्ट्रा के रूप में 5 रन मिले, फेलुकुवायो की बाउंसर को डी कॉक पकड़ नहीं सके और गेंद 4 रनों के लिए चली गई

  • 5:48 PM (IST)

    अजिंक्य रहाणे को भी मिला जीवनदान, रबाडा की गेंद पर छूटा कैच

  • 5:44 PM (IST)

    भुवनेश्वर को मिला जीवनदान, मॉर्केल की गेंद पर डीन एल्गर ने छोड़ा कैच

  • 5:16 PM (IST)

    रबाडा अब तक तीन विकेट ले चुके हैं. नये बल्लेबाज़ हैं भुवनेश्वर कुमार, उनके साथ रहाणे 28 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • 5:15 PM (IST)

    हार्दिक पंड्या आउट....रबाडा ने अपनी ही गेंद पर लपका कैच, 11 गेंदों पर 4 रन बनाए. इंडिया 148/6

  • 5:00 PM (IST)

    इस जोड़ी के बाद कोई बल्लेबाज़ है नहीं हालंकि भुवनेश्वर ने इस सिरीज़ में तीन अच्छी पारियां खेली हैं. पहली पारी में उन्होंने 30 रन बनाए थे.

  • 4:56 PM (IST)

    हार्दिक पंड्या हैं नये बल्लेबाज़. पंड्या को इस बार कुछ करके दिखाना होगा वरना ऑलराउंडर की उनकी छवि पर काफ़ी असर पड़ सकता है.

  • 4:52 PM (IST)

    कोहली आउट....रबाडा की नीचे रहती बॉल पर हुए बोल्ड, मेज़बान के लिए बड़ी कामयाबी, भारत के लिए बड़ा झटका. कोहली ने 41 रन बनाए. इंडिया 134/5

  • 4:43 PM (IST)
    कोहली मैदान पर उतरने के बाद से बिना किसी दबाव के अपना खेल खेल रहे हैं. उन्होंने अभी तक 45 ओवर के खेल तक 64 गेंदों पर 40 रन बना लिए थे. वह छह चौके भी लगा चुके हैं.
     
     
  • 4:42 PM (IST)

    कोहली और रहाणे न सिर्फ सिंगल्स चुरा रहे हैं बल्कि बीच बीच में बाउंड्री भी लगा रहे हैं जो इंडिया के लिए अच्छी बात है. 

  • 4:31 PM (IST)

    45 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 122/4, कोहली 39, रहाणे 10

  • 4:25 PM (IST)

    लंच के बाद खेल शुरु

  • 3:57 PM (IST)

  • 3:56 PM (IST)

  • 3:33 PM (IST)

    इंडिया को 93 रन की बढ़त प्राप्त है और उसके 6 विकेट बाक़ी हैं.

  • 3:32 PM (IST)

    मुरली विजय आउट.....लंच के पहले अंतिम ओवर में रबाडा की बॉल पर बोल्ड हो गए. 25 रन बनाए. इंडिया 100/4. 

    इसी के साथ लंच का समय भी हो गया.

  • 3:27 PM (IST)

    "ICC ने नागपुर पिच को बहुत ख़राब बताया था और दिल्ली में एक मैच को रद्द करना पड़ा था. लेकिन इस ख़तरनाक पिच का क्या? ICC क्या एक्शन लेंगी?"

  • 2:36 PM (IST)

    विकेट ने जिस तरह से तेज गेंदबाजों को और कातिलाना बना दिया है उसे देखते हुए लगता है कि 150 का लक्ष्य भी साउथ अफ़्रीका के लिए भारी पड़ सकता है.

  • 2:16 PM (IST)

    जिस तरह से पिच खेल रही है, बल्लेबाज़ का टिकना मुश्किल होगा. ऐसे में जब भी ख़राब बॉल मिले रन बनाना चाहिए

  • 2:09 PM (IST)

    चौका....फ़िलेंडर की बॉल पर कोहली का शानदार ऑफ़ ड्राइव

  • 1:58 PM (IST)

    पुजारा आउट....मॉर्कल की बॉल पर स्लिप पर हुए कैच. इंडिया 57/3

  • 1:42 PM (IST)

    रबाडा की जगह मॉर्कल को लगाया आक्रमण पर

  • 1:41 PM (IST)

    राहुल आउट....फ़िलेंडर की बॉल पर दूसरी स्लिप पर हुए कैच, 16 रन बनाए. इंडिया 51/2

  • 1:34 PM (IST)

    मुरली ने छर्डमैन की तरफ खेलकर दो रन लिए. पिच से रबाडा को अच्छा उछाल मिल रहा है.

  • 1:33 PM (IST)

    खिलाड़ी मैदान पर. रबाडा डालेंगे पहला ओवर, सामने हैं मुरली विजय

  • 1:23 PM (IST)

  • 1:23 PM (IST)

  • 1:22 PM (IST)

    आज के दिन के खेल का पहला घंटा बेहद अहम होगा. अगर इस दौरान भारतीय बल्लेबाज़ भले ही रन ना बनाए लेकिन अपने विकेट बचाने में कामयाब हो जाते हैं तो फिर एक बड़ा टारगेट सेट किया जा सकता है. 

  • 12:59 PM (IST)