India Vs South Africa, 3rd Test: साउथ अफ़्रीका ने 6 रन पर एक विकेट खोकर ख़त्म किया दिन
साउथ अफ्रीका ने तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन एक विकेट खोकर 6 रन बना लिए हैं. इसके पहले भारत ने 187 का स्कोर खड़ा किया. इस समय एल्गर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ नाइट वाचमैन के रुप में रबाडा हैं जिन्होंने अभी खाता नहीं खोला है.
LIVE CRICKET SCORE UPDATE: साउथ अफ्रीका ने तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन एक विकेट खोकर 6 रन बना लिए हैं. इसके पहले भारत ने 187 का स्कोर खड़ा किया. इस समय एल्गर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ नाइट वाचमैन के रुप में रबाडा हैं जिन्होंने अभी खाता नहीं खोला है. आज का एकमात्र विकेट भुवनेश्वर ने लिया जिन्होंने मार्करम को विकेट के पीछे कैच करवाया. तीसरे टेस्ट के पहले दिन 83 ओवर डाले गए, 193 रन बने और 11 विकेट गिरे. आज के दिन बॉलरों का दबदबा रहा. भारत 187 पर ऑलआउट हो गई जो इस विकेट पर बुरा स्कोर नही है. साउथ अफ़्रीका के गेंदबाज़ों ने शानदार बॉलिंग की लेकिन कोहली और पुजारा के अर्धशतक से भारत ने मैच में वापसी की. इनके बाद भुवनेश्वर ने 30 रन बनाए और फिर एक विकेट लेकर शानदार तरीके से दिन ख़त्म किया.
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, पार्थिव पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या,
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अब्राहम डिविलियर्स, डीन एल्गर, एडिन मार्कराम, मोर्ने मोर्केल, अंदिले फेहुलक्वायो, वर्नोन फिलेंडर, कागिसो रबादा, लुंग नगिड़ि।
Live updates : India vs South Africa 3rd test day 1 Cricket Score Live Updates
- January 24, 2018 9:10 PM (IST)
तीसरे टेस्ट के पहले दिन 83 ओवर डाले गए, 193 रन बने और 11 विकेट गिरे. आज के दिन बॉलरों का दबदबा रहा. भारत 187 पर ऑलआउट हो गई जो इस विकेट पर बुरा स्कोर नही है. साउथ अफ़्रीका के गेंदबाज़ों ने शानदार बॉलिंग की लेकिन कोहली और पुजारा के अर्धशतक से भारत ने मैच में वापसी की. इनके बाद भुवनेश्वर ने 30 रन बनाए और फिर एक विकेट लेकर शानदार तरीके से दिन ख़त्म किया.
- January 24, 2018 9:06 PM (IST)
डे वन स्टंप- साउथ अफ्रीका 6/1, डीन एल्गर 4, रबाडा 0
- January 24, 2018 8:49 PM (IST)
नाइट वाचमैन के रुप में रबाडा को भेजा गया है
- January 24, 2018 8:48 PM (IST)
मार्करम आउट...भुवी ने लिया विकेट...आउट स्विंगर पर करवाया मार्करम को पार्थिव के हाथों आउट. 2 रन बनाए. द. अफ़्रीका 3/1
- January 24, 2018 8:41 PM (IST)
भुवी ने पहले ओवर में तीन रन दिए. दूसरे छोर से जसप्रीत बूमराह कर रहे हैं गेंदबाज़ी
- January 24, 2018 8:37 PM (IST)
टीमें मैदान पर. भुवनेश्वर कुमार करेंगे पहला ओवर, सामने हैं डीन एल्गर. दूसरे छोर पर हैं मार्करम. आज अधिकतम 13 ओवर और बाक़ी हैं.
- January 24, 2018 8:36 PM (IST)
भारत अगर साउथ अफ़्रीका के एक-दो विकेट निकाल लेता है तो कहा जा सकता है कि आज का दिन उसका रहा क्योंकि एक समय लग रहा था कि इंडिया शायद 150 के आसपास सिमट जाएगी लेकिन भुवी ने शानदार बल्लेबाज़ी कर एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में मदद की.
- January 24, 2018 8:29 PM (IST)
भुवनेश्वर कुमार आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज़ रहे. उन्होंने 30 रन का महत्वपूर्ण योगदान किया.
- January 24, 2018 8:28 PM (IST)
इंडिया 187/10
- January 24, 2018 8:24 PM (IST)
भुवनेश्वर कुमार 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. ये रन मौजूदा स्थिति में शतक से कम नही हैं.
- January 24, 2018 8:03 PM (IST)
भारत को लगा नौवां झटका, खाता भी नहीं खोल पाए ईशांत
- January 24, 2018 7:44 PM (IST)
शमी आउट...फ़िलेंडर की बॉल पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन मिड ऑफ़ में पकड़े गए. 8 रन बनाए. इंडिया 163/8
- January 24, 2018 7:23 PM (IST)
हार्दिक पंड्या आउट...बेहद ग़ैरज़िम्मेदाराना शॉट, फेहुलक्वायो की बॉल पर हुक लगाने की कोशिश की हालंकि पोज़िशन में बिल्कुल नहीं थे और बॉल खड़ी हो गई, डिकॉक ने पकड़ा कैच. खाता भी नहीं खोल पाए. इंडिया 144/7
- January 24, 2018 7:17 PM (IST)
पार्थिव पटेल आउट....मॉर्कल की ऑफ स्टंप पर पड़ी गेंद पर शॉट खेलने की कोशिश में विकेट कीपर थमाया कैच, 2 रन का योगदान किया. भारत अब गहरे संकट में है. 144/6
- January 24, 2018 7:11 PM (IST)
हार्दिक पंड्या हैं नये बल्लेबाज़
- January 24, 2018 7:11 PM (IST)
पुजारा आउट....साउथ अफ़्रीका के लिए बड़ी सफलता, अंदिले फेहुलक्वायो की बॉल पर डिकॉक ने पकड़ा कैच, पुजारा ने 50 रन बनाए. भारत 144/5
- January 24, 2018 7:04 PM (IST)
पुजारा ने हाफ़ सेंचुरी पूरी की. यहां तक पहुंचने में उन्हें 174 गेंदों का सामना करना पड़ा है. भारत के लिहाज़ से पुजारा का टिका रहना बेहद ज़रुरी है.
- January 24, 2018 6:31 PM (IST)
टी के बाद खेल शुरु. ये सेशन भारत के लिए बहुत महत्लपूर्ण है. अगर एक और विकेट गिरा तो भारत संकट में फंस जाएगा हालंकि संकट अभी भी है. रबाडा शुरु कर रहे हैं बॉलिंग
- January 24, 2018 6:12 PM (IST)
टी टाइम- इंडिया 114/4, पुजारा 27, पार्थिव पटेल 0
- January 24, 2018 6:03 PM (IST)
रहाणे आउट...मॉर्कल ने किया lbw लेकिन रहामे ने मांगा DRS....रहाणे को जाना होगा, बॉल लेग स्टंप को छू रही थी.
- January 24, 2018 5:52 PM (IST)
रहाणे को मिला जीवनदान...फ़िलेंडर की बॉल पर कैच आउट हुए लेकिन नो बॉल निकली....भारत के लिए राहत की बात
- January 24, 2018 5:41 PM (IST)
अजिंक्य रहाणे का टेस्ट में बल्लेबाजी औसत
एशिया - 37.85
एशिया के बाहर 54.66 - January 24, 2018 5:39 PM (IST)
- January 24, 2018 5:25 PM (IST)
रहाणे आए हैं पुजारा का साथ देने जो 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- January 24, 2018 5:24 PM (IST)
कोहली आउट...नगिडी की ऑफ़ स्टंप पर गिरी बॉल को कोहली ने ड्राइव करने की कोशिश की लेकिन बॉल बैट का किनारा लेकर तीसरी स्लिप पर गई जहां डिविलियर्स ने इस बार कोई ग़लती नही की. 54 रन की पारी खेली. इंडिया 97/3
- January 24, 2018 5:15 PM (IST)
विराट कोहली ने चौका जड़कर पूरा किया अपना 16वां अर्धशतक
- January 24, 2018 5:13 PM (IST)
विराट कोहली अपने अर्धशतक से 3 रन दूर
- January 24, 2018 4:33 PM (IST)
कोहली को मिला एक और जीवनदान, स्लिप पर डिविलियर्स ने छोड़ा कैच. भारी पड़ सकता है ये जावनदान साउथ अफ़्रीका के लिए. इसके पहले भी फ़िलेंडर भी कैच टपका चुके हैं.
- January 24, 2018 4:18 PM (IST)
फ़िलेंडर के ओवर के बाद दूसरे छोर से मॉर्कल कर रहे हैं बॉलिंग.
- January 24, 2018 4:13 PM (IST)
लंच के बाद खेल शुरु, फ़िलेंडर के सामने हैं पुजारा
- January 24, 2018 3:55 PM (IST)
वर्नोन फ़िलेंडर की ज़बरदस्च गेंदबाज़ी. उन्होंने 8 ओवर किए, 7 मैडन, 1 रन और एक विकेट
- January 24, 2018 3:53 PM (IST)
कोहली और पुजारा ने तीसरे विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी की है और साउथ अफ्रीका को अच्छी शुरुआत करने के बाद उसका लाभ नहीं उठाने दिया. मेजबान तेज गेंदबाजों ने जिस तरह की शुरुआत की थी उसे देखते हुए लग रहा था कि भारत पहले सेशन में कम से कम चार विकेट गंवाएगा लेकिन ग़नीमत है कि इन दोनों बल्लेबाज़ों ने ऐसा नहीं होने दिया. दूसरे सेशन में इन दोनों की बल्लेबाज़ी तय करेगी कि मैच किस तरफ़ जाएगा.
- January 24, 2018 3:40 PM (IST)
लंच टाइम- पुजारा 5, कोहली 24, इंडिया 45/2
- January 24, 2018 3:28 PM (IST)
25 ओवर के बाद भारत 45/2, चेतेश्वर पुजारा 05, विराट कोहली 24
- January 24, 2018 3:11 PM (IST)
बॉलिंग में परिवर्तन, अंदिले फेहुलक्वायो को लगाया गया है. अंदिले फेहुलक्वायो को केशव महाराज की जगह टीम में रखा गया है.
- January 24, 2018 3:06 PM (IST)
आख़िरकार 53 गेंद खेलने के बाद 54वी गेंद पर पुजारा ने खोला खाता. इससे पहले उन्होंने 2016 में जमैका में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खाता खोलने के लिए 35 गेंदें खेली थीं
- January 24, 2018 3:04 PM (IST)
कोहली को मिला जीवनदान...रबाडा की शॉर्ट पिच बॉल को कोहली ने पुल करने की कोशिश की लेकिन बॉल बैट का ऊपरी किनारा लेकर वाइड मिडऑन की तरफ हवा में गई जहां फिलेंडर ने कैच पकड़ने की कोशिश लेकिन बॉल उनसे दूर ही गिर गई...रबाडा बेहद निराश.
- January 24, 2018 2:54 PM (IST)
अभी तक इंडिया ठीकठाक ही कर रही है. इस तरह की पिच पर सिर्फ़ दो विकेट खोए हैं. अगर पुजारा और कोहली लंच तक टिके रहते हैं तो ये सेशन इंडिया के नाम कहा जाएगा.
- January 24, 2018 2:50 PM (IST)
दूसरे टेस्ट के हीरो लुंगी नगिडी इस मैच में अपना पहला ओवर डाल रहे हैं. लुंगी ने पिछले मैच की दूसरी पारी में 6 विकेट लिए थे.
- January 24, 2018 2:47 PM (IST)
चेतेश्वर पुजारा 42 गेंद खेल चुके हैं लेकिन अभी तक खाता नहीं खुला है. कोहली 21 गेंदों पर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- January 24, 2018 2:20 PM (IST)
कप्तान विराट कोहली आए हैं बल्लेबाजी के लिए, ओपनर्स के फ्लॉप शो के बाद एक बार फिर सारा दारोमदार विराट और पुजारा के कंधों पर आ गया है। दोनों को मिलकर 3 विकेट के लिए मजबूत साझेदारी कर टीम इंडिया को अच्छी स्थिति में पहुंचाना होगा।
- January 24, 2018 2:14 PM (IST)
भारत को दूसरा झटका लगा ओपनर मुरली विजय 8 रन बनाकर आउट, कगीसो रबाडा ने क्वांटन डी कॉक के हाथों कैच आउट करवाया
- January 24, 2018 2:10 PM (IST)
कगीसो रबाडा आए हैं गेंदबाजी करने, दक्षिण अफ्रीका भी 5 तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है
- January 24, 2018 2:00 PM (IST)
पुजारा के ख़िलाफ़ lbw की ज़बरदस्त अपील लेकिन अंपायर ने नकारा. फ़ाफ ने लिया DRS.....नॉट आउट हालंकि बॉल स्टंप पर लगी लेकिन ऊपर की तरफ लगी थी इसलिए अंपायर का ही फ़ैसला बरक़रार.
- January 24, 2018 1:55 PM (IST)
वर्नोन फ़िलेंडर की पहली बॉल पर पुजारा फिर बीट हुए, ऑफ़ स्टंप पर पड़कर बाहर निकली, पुजारा ने खेलने की कोशिश की लेकिन बीट हो गए.
- January 24, 2018 1:49 PM (IST)
फ़िलेंडर की ख़ूबी ये है कि वह बॉल को दोनों तरफ मूव कराते हैं. राहुल को जिस बॉल पर आउट किया था वह इन स्विंगर थी जबकि पुजारा को पहली दो बॉल उन्होंने आउट स्विंगर डाली.
- January 24, 2018 1:47 PM (IST)
चेतेश्वर पुजारा हैं नये बल्लेबाज़.
- January 24, 2018 1:46 PM (IST)
के.एल. राहुल आउट....फ़िलेंडर की अंदर आती गेंद ने बैट का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर डिकॉक ने डाइन लगाकर शानदार कैच पकड़ा. राहुल खाता भी नहीं खोल पाए. इंडिया 7/1
- January 24, 2018 1:44 PM (IST)
मॉर्कल मुरली के लिए हर तरह की परेशानियां पैदा कर रहे हैं. मॉर्कल की कोशिश है कि मुरली हर बॉल को खेलें.
- January 24, 2018 1:40 PM (IST)
भारत दो ओवर के बाद 7/0
- January 24, 2018 1:37 PM (IST)
फ़िलेंडर की बॉल पर राहुल हुए बीट...ऑफ स्टंप पर पड़कर बॉल अंदर की तरफ आई, भाग्यशाली रहे कि बॉल ने स्टंप को हिट नहीं किया.
- January 24, 2018 1:35 PM (IST)
एक शॉट ख़राब खेलने के बाद मुरली की शानदार ऑफ ड्राइव....चार रन.
- January 24, 2018 1:34 PM (IST)
ओह....पांचवी गेंद पर मुरली ने खेलने की कोशिश की, गेंद ने बैट का मोटा बहारी किनारा लिया और तीसरी स्लिप और गली के बीच से निकल गई.
- January 24, 2018 1:33 PM (IST)
मॉर्कल की तीनों बॉलों में ज़बरदस्त उछाल देखेने को मिला है. मुरली विजय ने सभी गेंदों को अब तक छोड़ा है जो अच्छी तकनीक है.
- January 24, 2018 1:31 PM (IST)
राष्ट्रगान के बाद दोनों टीमें मैदान पर. मुरली विजय सामना करेंगे पहली गेंद का. दूसरे छोर पर केएल राहुल हैं. बॉलिंग की शुरुआत मॉर्ने मॉर्कल कर रहे हैं.
- January 24, 2018 1:25 PM (IST)
साउथ अफ़्रीका की टीम में स्पिनर केशव महाराज की जगह अंदिले फेहुलक्वायो को लाया गया है जो तेज़ गेंदबाज़ हैं. इस तरह दोनों ही टीम में कोई स्पिनर नही है.
- January 24, 2018 1:20 PM (IST)
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अब्राहम डिविलियर्स, डीन एल्गर, एडिन मार्कराम, मोर्ने मोर्केल, अंदिले फेहुलक्वायो, वर्नोन फिलेंडर, कागिसो रबादा, लुंग नगिड़ि।
- January 24, 2018 1:16 PM (IST)
- January 24, 2018 1:13 PM (IST)
पहले बैटिंग करने का कोहली का फ़ैसला हैरान करने वाला है. पिच पर घास है और दूसरे-तीसरे दिन से इसमें उछाल भी आ जाता है ऐसे में पहले बैटिंग करने का फ़ैसला हैरान करने वाला है.
- January 24, 2018 1:12 PM (IST)
- January 24, 2018 1:11 PM (IST)
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, पार्थिव पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या,
- January 24, 2018 1:03 PM (IST)
भारतीय टीम में दो परिवर्तन किए गए है. रोहित शर्मा की जगह अजंक्य रहाणे और अश्विन की जगह भुवनेश्वर को टीम में लिया गया है.
- January 24, 2018 1:02 PM (IST)
टीम इंडिया ने टॉस जीता, पहले बैटिंग का फ़ैसला