A
Hindi News खेल क्रिकेट India vs South Africa, 3rd Test Day-2: 42 रन की बढ़त के साथ टीम इंडिया ने किया दूसरा दिन अपने नाम

India vs South Africa, 3rd Test Day-2: 42 रन की बढ़त के साथ टीम इंडिया ने किया दूसरा दिन अपने नाम

साउथ अफ़्रीका अपनी पहली पारी में 194 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और इस तरह उसे 7 रन की बढ़त प्राप्त हो गई है.

Vijay-KL-Rahul- India TV Hindi Vijay-KL-Rahul

साउथ अफ़्रीका अपनी पहली पारी में 194 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और इस तरह उसे 7 रन की बढ़त प्राप्त हो गई है. भारत के लिए बूमराह ने पांच और भुवनेश्वर ने तीन विकेट लिए. मेज़बान के लिए हाशिम आमला 61, फ़िलेंडर ने 35 और रबाडा ने 30 रन बनाए. 

Latest Cricket News

Live updates : India vs South Africa 3rd test day 2 Cricket Score Live Updates

  • 9:05 PM (IST)

    मुरली विजय और लोकेश राहुल ने बढ़िया साझेदारी कर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी टीम को 42 रन की बढ़त दिला दी है. स्टंप पर इंडिया 49/1, मुरली 13, राहुल 16

  • 8:56 PM (IST)

    लोकेश राहुल और मुरली विजय के बीच अभी साझेदारी पनप रही है और अगर भारत आज का दिन और विकेट खोए बिना काटने में सफल रहता है तो यकीन मानिए मैच में उसका पलड़ा भारी रहना तय है. 

  • 8:17 PM (IST)

    के.एल. राहुल आए हैं तीन नंबर पर बैटिंग करने

  • 8:09 PM (IST)

    पार्थिव आउट...फ़िलेंडर की बॉल पर तीसरी स्लिप पर कैच हुए. मार्करम ने लिया अद्भुत कैच. 16 रन बनाए. इंडिया 18/1

  • 7:54 PM (IST)

    उफ़्फफफ...रबाडा का बाउंसर, पार्थिव के ग्लब्ज़ से लगकर चार रन, बाल बाल बचे, कैच हो सकते थे.

  • 7:52 PM (IST)

    रबाडा कर रहे हैं दूसरे छेर से गेंदबाज़ी, सामने हैं पार्थिव पटेल

  • 7:51 PM (IST)

    फ़िलेंडर का मैडन ओवर, सभी बॉलें ऑफ़ स्टंप के बाहर फेंकी

  • 7:47 PM (IST)

    मुरली विजय सामना करेंगे फिलेंडर का

  • 7:47 PM (IST)

    भारतीय ओपनर्स पार्थिव पटेल और मुरली विजय क्रीज़ पर. पहली पारी में मुरली के साथ केएल राहुल ने ओपनिंग की थी. फ़िलेंडर करेंगे पहला ओवर

  • 7:44 PM (IST)

    भारत की दूसरी पारी सुरु होने में बस कुछ ही मिनच है. साउथ अफ़्रीका के खिलाड़ी मैदान पर आ चुके हैं.

  • 7:35 PM (IST)

    साउथ अफ़्रीका 194 पर ऑल आउट, बूमराह ने लिए 5 विकेट, मेज़बान को 7 रन की बढ़त प्राप्त है.

  • 7:19 PM (IST)

    एक और चौका मॉर्कल का, मेज़बान को मिली दो रन की बढ़त

  • 7:18 PM (IST)

    मॉर्कल ने भी लगाया चौका बूमराह की बॉल पर, अब भारत के स्कोर से साउथ अफ़्रीका 2 रन पीछे

  • 7:17 PM (IST)

    फेहलुक्वायो ने जड़ा शमी की बॉल पर चौका...बेहद महत्वपूर्ण रन साबित हो सकते हैं. मेज़बान अब 7 रन से पीछे

  • 7:15 PM (IST)

    फ़िलेंडर आउट...शमी की बाउंसर को हुक करने की कोशिश की लेकिन फ़़ाइनलेग पर बूमराह के हाथोंं पकड़े गए. 35 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. द अफ़्रीका 175/8

  • 7:03 PM (IST)

    एंडिल फेहलुक्वायो आए हैं फ़िलेंडर का साथ देने. इंडिया को अब पुछल्ले बल्लेबाज़ों को जल्द से जल्द आउट करना होगा.

  • 7:00 PM (IST)

    आमला आउट...बूमराह की बॉल पर डीप मिड विकेट पर कैच किए गए, 61 रन की शानदार पारी खेली, मेज़बान अभी भी भारत के स्कोर से 18 रन पीछे.

  • 6:49 PM (IST)

    अमला के साथ-साथ फिलेंडर भी भारत के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं. साउथ अफ्रीका का स्कोर 150 रन पार कर गया. भारत की लीड कम होती जा रही है एक विकेट की सख्त ज़रुरत.

  • 6:34 PM (IST)

    चायकाल के बाद खेल शुरु, भुवनेश्वर के सामने हैं फ़िलेंडर

  • 6:15 PM (IST)

    टी टाइम- साउथ अफ़्रीका 143/6, हाशिम आमला 54, फ़िलेंडर 13

  • 6:00 PM (IST)

  • 5:45 PM (IST)

    जैसे ही आमला ने अर्धशतक लगाया वैसे ही दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं

  • 5:44 PM (IST)

    हाशिम आमला ने एक रन लेकर अपना 37वां अर्धशतक पूरा किया

  • 5:36 PM (IST)

    डी कॉक को जसप्रीत बुमराह ने पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट कराया

  • 5:33 PM (IST)

    DRS में बॉल लेग स्टंप से काफी बाहर दिखी और इस तरह से भारत का रिव्यू बेकार

  • 5:32 PM (IST)

    डी कॉक के खिलाफ LBW की अपील, अंपायर ने किया खारिज, कोहली ने मांगा DRS

  • 5:26 PM (IST)

    अगर साउथ अफ़्रीका को मैच में पकड़ बनानी है तो डिकॉक को आमला का साथ देना होगा क्योंकि उनके बाद कोई नियमित बल्लेबाज़ नही है हालंकि फ़िलेंडर थोड़ी बहुत बल्लेबाज़ी कर लेते हैं.

  • 5:13 PM (IST)

    डिकॉक ने भुवी की दो बॉल खेली और दोनों में चकमा खा गए. इस सिरीज़ में अभी तक चले नहीं हैं.

  • 5:09 PM (IST)

    अब कहा जा सकता है कि इंडिया ड्राइवर की सीट पर बैठ गई है. आमला ही एक जमे हुए बल्लेबाज़ हैं. डि कॉक को इस पिच पर जमने में होगी मुश्किल

  • 5:08 PM (IST)

    डू प्लेसिस आउट...बूमराह की बॉल को परख नहीं पाए और छोड़ दी लेकिन बॉल ने अंदर आकर विकेट गिरा दिए. 8 रन का ही योगदान कर पाए. साउथ अफ़्रीका 107/5

  • 5:03 PM (IST)

    40 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका 101/4, हाशिम अमला 37, फाफ ड्यू प्लेसी 08. इस समय साउथ अफ्रीका 86 रन पीछे है.

  • 5:03 PM (IST)

    DRS में बचे आमला, शायद बॉल पहले बैट पर लगी थी और इसके अलावा बॉल स्टंप से भी दूर थी, अंपायर ने निर्णय बदला

  • 5:01 PM (IST)

    आमला आउट...भुवी ने किया lbw लेकिन आमला ने लिया DRS

  • 4:53 PM (IST)

    जसप्रीत बूमराह को दी बॉलिंग. लंच के पहले एक ओवर किया था

  • 4:41 PM (IST)

    भुवनेश्वर अब तक तीन विकेट ले चुके हैं. डू प्लेसिस को भी पहली बॉल पर बीट किया

  • 4:40 PM (IST)

    डिविलियर्स आउट....भुवी की बॉल पर हुए बोल्ड...स्ट्रेट ड्राइव करने की कोशिश में हो गए बोल्ड. भारत के लिए बड़ा विकेट. 5 रन बनाए. द अफ़्रीका 92/4

  • 4:28 PM (IST)

    DRS गया आमला के पक्ष में, कोहली निराश

  • 4:28 PM (IST)

    आमला के ख़िलाफ़ lbw की अपील, अंपायर ने की ख़ारिज, भुवी को पूरा भरोसा, मांगा DRS

  • 4:24 PM (IST)

    आमला की आंखें तो जम चुकी हैं लेकिन डिविलियर्स को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

  • 4:12 PM (IST)

    लंच के बाद खेल शुरु, ईशांत कर रहे हैं बॉलिंग, सामने हैं आमला

  • 4:03 PM (IST)

  • 3:31 PM (IST)

    लंच- साउथ अफ़्रीका 81/3, आमला 32, डिविलियर्स 0. इस समय साउथ अफ्रीका 106 रन पीछे है. पहले सेशन का खेल दोनों टीमों के लिए बराबर का रहा. भारत ने दो विकेट झटके तो मेजबान टीम ने 25 ओवर में 75 रन जोड़े

  • 3:27 PM (IST)

    डिविलियर्स हैं नये बल्लेबाज़, हार्दक पंड्या को लगाया गया आक्रमण पर

  • 3:25 PM (IST)

    रबाडा आउट....ईशांत की बॉल पर स्लिप पर दिया कैच लेकिन 30 रन की महत्वपूर्ण पारी खेल गए.

  • 3:23 PM (IST)

    आमला और रबाडा के बीच 106 गेंदो पर 64 रन पार्टनरशिप हो चुकी है. साउथ अफ़्रीका 80/2, रबाडा 30, आमला 31

  • 3:20 PM (IST)

    ईशांत की बॉल आमला की पसलियों में लगी. बॉल गुडलैंथ में पड़ी दरार से अचानक उछल गई. मेडिकल टीम मैदान पर.

  • 3:15 PM (IST)

    रबाडा और आमला ने बजाई ख़तरे की घंटी. 20 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 29/2 था लेकिन 27 ओवर के बाद 61/2 हो गया है.

     

  • 3:08 PM (IST)

    आमला के ख़िलाफ़ lbw की अपील, अंपायर ने ख़ारिज की लेकिन कोहली ने मांगा DRS...आमला सुरक्षित

  • 3:06 PM (IST)

    रबाडा और आमला के बीच 43 रन की साझेदारी हो चुकी है. रबाडा साउथ अफ़्रीका के लिए वही बूमिका निभा रहे हैं जो भुवनेश्वर ने भारत के लिए निभाई थी.

  • 2:43 PM (IST)

    हाशिम अमला का साउथ अफ्रीका में भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट में बल्लेबाज़ी का औसत 26.44 रहा है जो उनके घरेलू मैदान पर अन्य टीमों के ख़िलाफ़ (कम से कम दो टेस्ट) औसत से कम है.

  • 2:42 PM (IST)

    भुवनेश्वर कुमार को उनके शानदार स्पैल के बाद आराम दिया जा रहा है. भुवनेश्वर कुमार ने अपने स्पैल में जो नौ ओवर डाले हैं उसमें से सात मेडन रहे हैं. दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में ना रखे जाने के बाद तीसरे टेस्ट में फिर लाए गए  भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी. गेंदबाजी एनालिसिस है, 9-7-4-2

  • 2:33 PM (IST)

    पिच की कंडीशन को देखते हुए लगता है कि पुजारा, कोहली और भुवनेश्वर ने बल्ले से अच्छा काम कर दिया है. इंडियन बॉलर्स के पास साउथ अफ़्रीका को 187 के पहले ही ऑल आउट करने का मौक़ा है लेकिन ये बात भी ध्यान में रखनी होगी कि एबी डिविलियर्स को अभी बैटिंग करने आना है. 

  • 2:24 PM (IST)

    दूसरे छोर से शमी बॉलिंग कर रहे हैं.

  • 2:20 PM (IST)

    बॉलिंग में परिवर्तन, बूमराह को लगाया गया है.

  • 2:18 PM (IST)

    स्लिप एरिया में कैच गिराने में सबसे बड़े दोषी विराट कोहली आज वहां फिल्डिंग नहीं कर रहे हैं. कोहली मिडऑफ पर खड़े हैं जबकि हार्दिक पांड्या स्लिप में नए फील्डर हैं

  • 2:10 PM (IST)

    इस विकेट पर जब प्रतिष्ठित बल्लेबाज़ों के लिए खेलना मुश्किल हो रहा हो वहां रबाडा की रणनीति समझ में नहीं आती. उन्हें रक्षात्मक होने के बजाय आक्रामक होना चाहिए. भुवनेश्वर ने भी आक्रामक बैटिंग कर अपनी टीम के लिए 30 महत्वपूर्ण रन जोड़े थे.

  • 2:08 PM (IST)

    अब तक दोनों सफलताएं भुवनेश्वर को मिली हैं. कल उन्होंने मार्करम को आउट किया था और आज एल्गर को

  • 2:00 PM (IST)

    एल्गर आउट....भुवी की बॉल पर विकेट के पीछे लपके गए...बॉल ऑफ़ स्टंप पर पड़कर बाहर की तरफ निकली, एल्गर ने बैट लगाया और अपना विकेट गंवाया. एल्गर ने 4 रन बनाए. साउथ अफ़्रीका 16/2

  • 1:57 PM (IST)

    10 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका 10/1, डीन एल्गर 04, कैगिसो रबाडा 02

  • 1:52 PM (IST)

  • 1:35 PM (IST)

    दूसरे छोर से बॉलिंग करने की ज़िम्मेदारी ईशांत शर्मा को सौंपी गई है.

  • 1:33 PM (IST)

    भुवी का अच्छा ओवर, सभी गेंदे ऑफ़ और ऑफ़ स्टंप के बाहर रखीं, भुवी को उछाल और स्विंग भी मिल रहा है. मैडन ओवर

  • 1:31 PM (IST)

    खिलाड़ी मैदान पर. दूसरे दिन की पहली बॉल का सामना करेंगे डीन एल्गर. दूसरे छोर पर हैं नाइट वाचमैन रबाडा. भुवनेश्वर कुमार कर रहे हैं बॉलिंग

  • 1:29 PM (IST)

    जैसै-जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच पर बन रहे क्रैक्स और बढ़ेंगे. बल्लेबाजों को ऐसे में चुनौतीपूर्ण हालात का सामना करना पड़ेगा. 

  • 1:22 PM (IST)

  • 1:21 PM (IST)

    इस मैच में टीम इंडिया की साख दांव पर लगी हुई है. इससे पहले कभी भी टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में टेस्ट सिरीज़ के सभी मैच नहीं हारी है. जोहानसबर्ग में  भारत ने 2006 में एक मैच में जीत हासिल की थी और यहां अभी तक टीम इंडिया एक भी टस्ट नहीं हारी है. 

  • 1:18 PM (IST)

    अर्धशतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा का आज जन्मदिन है, हम उन्हें इसकी बहुत बहुत बधाई देते हैं.

  • 12:49 PM (IST)

    पिच पर दरारे दिखने लगी हैं. शॉन पोलाक के अनुसार इस विकेट पर भुवनेश्वर को बहुत सावधानी से खेलना होगा