A
Hindi News खेल क्रिकेट दूसरे वनडे में भारत की पहले गेंदबाजी, जानिए क्या है प्लेइंग इलेवन

दूसरे वनडे में भारत की पहले गेंदबाजी, जानिए क्या है प्लेइंग इलेवन

सरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

विराट कोहली और एम एस...- India TV Hindi विराट कोहली और एम एस धोनी, AP

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने पहले मैच में भी पहले गेंदबाजी ही की थी और इस लिहाज से कोहली ने पहले मैच के नतीजे को देखते हुए ही ये फैसला लिया है। भारतीय टीम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है और पूरी टीम पहले मैच वाली ही है।

वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम बिना फैफ डू प्लेसी और एबी डी विलियर्स के खेल रही है और टीम की कमान ऐडेन मार्कराम संभाल रहे हैं। 

कैसी है पिच: शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। पिच पर थोड़ी दरार है और माना जा रहा है कि स्पिन गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है। गेंद जब पुरानी हो जाएगी तो तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग भी मिल सकती है।

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, एम एस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका: हाशिम आमला, क्विंटन डी कॉक, ऐडेन मार्कराम, जेपी डुमिनी, हाया जॉन्डो, मॉर्ने मॉर्केल, तबरैज़ शमसी, क्रिस मॉरिस, इमरान ताहिर, कगीसो रबाडा।

Latest Cricket News