A
Hindi News खेल क्रिकेट दोनों पारियों में रन आउट होकर चेतेश्वर पुजारा ने अपने नाम कर लिया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

दोनों पारियों में रन आउट होकर चेतेश्वर पुजारा ने अपने नाम कर लिया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

पहली पारी में पुजारा खाता भी नहीं खोल पाए और रन आउट हो गए थे और दूसरी पारी में उनका हाल कुछ ऐसा ही रहा।

चेतेश्वर पुजारा- India TV Hindi चेतेश्वर पुजारा

टीम इंडिया की सबसे भरोसेमंद दीवार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे सेंचुरियन टेस्ट में ढह गई। जी हां मिस्टर भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा दोनों ही पारियों में फ्लॉप रहे। यहां तक अपने खराब प्रदर्शन की वजह से उन्होंने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जोड़ लिया है। 

पहली पारी में पुजारा खाता भी नहीं खोल पाए और रन आउट हो गए थे और दूसरी पारी में उनका हाल कुछ ऐसा ही रहा। चौथे दिन के स्कोर 35 रन पर 3 विकेट के बाद जब आज चेतेश्वर पुजारा, पार्थिव पटेल के साथ मैदान पर उतरे तो उनसे काफी उम्मीदें थी क्योंकि टीम इंडिया पहले से ही बैकफुट पर नजर आ रही थी। ऐसे में पुजारा विकेट पर टिककर टीम इंडिया के लिए मैच बचा सकते थे। लेकिन पहली पारी की तरह ही उन्होंने दूसरी पारी में भी वही गलती दोहराई।पुजारा

पुजारा तीसरा रन चुराने के चक्कर में ए बी डिविलियर्स के हाथों रन आउट हो गए। इसके साथ ही पुजारा दोनों पारियों में रन आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। इतना ही नहीं पुजारा 21वीं सदी में दोनों पारियों में रन आउट होने वाले भी पहले बल्लेबाज बने। पुजारा से पहले 26 दिसंबर 2000 में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग जिम्मबाब्वे के खिलाफ दोनों पारियों में रन आउट हुए थे।

Latest Cricket News