दक्षिण अफ्रीका को टीम इंडिया ने ज़िम्बाब्वे बना दिया। ये सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगेगा लेकिन ये ही सच्चाई है। इस भारतीय टीम से जीत की उम्मीद तो सबको थी मगर दक्षिण अफ्रीका की ऐसी हार होगी, ये किसी ने नहीं सोचा था।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसी की सरजमीं पर ये सबसे बड़ी जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने भी दक्षिण अफ्रीका में 5 वनडे जीते थे, लेकिन खेले भी तो 7 थे। भारतीय टीम ने तो 6 में से 5 मैच अपने नाम कर लिए। वो एक मैच जो दक्षिण अफ्रीका जीतने में कामयाब रहा, उसको वनडे की जगह टी-ट्वेंटी कहें तो ज्यादा बेहतर होगा...
इसके अलावा ये वनडे सीरी़ज़ एबी डिविलियर्स नाम के धमाके के लिए भी याद भी जो इस बार फुस्सी बम बन कर रह गया। एबी डिविलियर्स ने सीरीज़ में खेले 3 मैचों में 20.6 की औसत से कुल 62 रन बनाए, इसमें ना कोई शतक था और ना ही कोई अर्धशतक। आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2008 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है भारतीय गेंदबाज़ो ने एबी डिविलियर्स को किसी बाइलेट्रल सीरीज़ में 50 प्लस स्कोर नहीं बनाने दिया।
दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्ड क्रिकेट में एक ऐसी टीम माना जाता है, जिसको हराना कभी आसान नहीं रहा लेकिन अब विराट कोहली एंड कंपनी ने दुनिया को बता दिया है कि ऐसा उनके लिए नहीं हमारे लिए कहा जाए क्योंकि हिंदुस्तान की इस टीम का नारा है, हमसे जो टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा।
Latest Cricket News