A
Hindi News खेल क्रिकेट आखिरी वनडे में टीम इंडिया कर सकती है कई बदलाव, 5-1 से सीरीज जीतने पर होंगी नजरें

आखिरी वनडे में टीम इंडिया कर सकती है कई बदलाव, 5-1 से सीरीज जीतने पर होंगी नजरें

भारतीय टीम पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है।

भारत पहले ही दक्षिण...- India TV Hindi भारत पहले ही दक्षिण अफ्रीका से सीरीज जीत चुका है।

टेस्ट सीरीज हारने के बाद वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने जबरदस्त पलटवार किया और मेजबान टीम को उन्हीं के घर पर सीरीज हरा दिया। अब भारत का इरादा 16 तारीख को होने वाले आखिरी वनडे को जीतकर सीरीज को 5-1 से जीतने का होगा। पहले ही सीरीज जीत चुकी भारतीय टीम आखिरी वनडे में अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव कर सकती है और बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने के इरादे से साथ मैदान पर उतर सकती है।

2018 में भारत को कई विदेशी दौरे खेलने हैं और ऐसे में कप्तान विराट कोहली बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेंगे। भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंका में वनडे और टी20 सीरीज के बाद से लगातार खेला है जिसमें 19 वनडे, 6 टी20 मैच और दो टेस्ट शामिल हैं। जसप्रीत बुमराह भी 20 वनडे और आठ टी20 खेल चुके हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने टेस्ट सीरीज भी खेली। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों तेज गेंदबाजों को आखिरी वनडे से आराम दिया जा सकता है।

मोहम्मद शमी ने 2015 विश्व कप के बाद से सिर्फ तीन वनडे खेले हैं। चोट से लौटने के बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले साल दो और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच खेला था। मौजूदा टीम में चौथे तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर ने भी दो वनडे ही खेले हैं। भारत को भुवनेश्वर और बुमराह से आगे भी तेज गेंदबाजों के बारे में सोचना होगा। मध्यक्रम पर भी गौर करने की जरूरत है।

इस सीरीज में चौथे से सातवें नंबर के बल्लेबाजों के बीच सिर्फ एक अर्धशतक बना है। अजिंक्य रहाणे ने डरबन में अर्धशतक बनाया जबकि एम एस धोनी ने वांडरर्स पर 43 गेंद में नाबाद 42 रन बनाए। श्रेयस अय्यर दोनों मैचों में अच्छी शुरूआत को बढ़िया पारी में नहीं बदल सके। रहाणे नंबर चार पर विफल रहे जबकि हार्दिक पंड्या चार मैचों में 26 रन ही बना सके हैं।

आखिरी मैच में मनीष पांडे, अक्षर पटेल, शारदुल ठाकुर, मोहम्मद शमी को खिलाया जा सकता है। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका आखिरी मैच जीतकर टी20 सीरीज में बढे हुए हौसलों के साथ उतरना चाहेगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कई शीर्ष गेंदबाजों को आराम दिया गया और कगिसो रबाडा, मॉर्ने मॉर्कल, इमरान ताहिर, लुंगी एनगिडि के पास छाप छोड़ने का यह आखिरी मौका है। 

टीमें: 

ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, शारदुल  ठाकुर । 

ये हो सकती है दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: एडेन मार्करेम, हाशिम आमला, जेपी डुमिनी, एबी डी विलियर्स, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मॉर्ने मॉर्कल, क्रिस मॉरिस, एल एंगिडि, एंडिले पी, कगीसो रबाडा। 

Latest Cricket News