भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांजी के जेएससीए स्टेडियम में तीन टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने 497 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। एक तरफ रोहित शर्मा ने दोहरा शतक लगाकर टीम को अच्छी स्थिती में पहुंचाया, वहीं उमेश यादव ने अंत में धूआंधार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया।
जी हां, टीम में बतौर गेंदबाज खेलने वाले उमेश यादव ने बल्लेबाजी करते हुए 5 गगन चुंबी छक्कों की मदद से 10 गेंदों पर 31 रन जड़ डाले। उमेश यादव के इन छक्कों को देखकर ड्रेसिंग रूप में बैठे विराट कोहली का मुंह खुला का खुला रह गया। विराट कोहली भी हैरान थे कि उमेश यादव इतने लंबे छक्के कैसे लगा रहे हैं।
उमेश यादव ने अपनी इस तूफानी पारी से इतिहास भी रच दिया है। जी हां, इस इनिंग में उमेश यादव का स्ट्राइकरेट 310 का था और आज तक क्रिकेट के इतिहास में किसी भी बल्लेबाजी का स्ट्राइकरेट पहली 10 गेंदें खेलने के बाद इतना नहीं रहा।
इस मैच की पहली दो गेंदों पर उमेश ने लगातार दो छक्के लगाए थे और वो ऐसा करने वाले विश्व के तीसरे खिलाड़ी बने हैं। उमेश यादव से पहले ये कारनामा सचिन तेंदुलकर और फॉफी विलियम्स ने किया था।
Latest Cricket News