पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 6/1, भुवनेश्वर को मिला विकेट
दिन का खेल खत्म होने तक एल्गर (4) और रबाडा (0) रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर 6 रन बना लिए हैं। भारत के पहली पारी के स्कोर (187) से मेजबान टीम अभी भी 181 रन पीछे है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डीन एल्गर (4) और कगीसो रबाडा (0) रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत की तरफ से अब तक भुवनेश्वर ने 1 विकेट हासिल किया है। पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और भुवनेश्वर ने ऐडेन मार्कराम (2) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिला दी। दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट 3 रन पर गिरा।
इसके बाद एल्गर और रबाडा ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी टीम का कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। इससे पहले भारत की पहली पारी पहले दिन ही सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए सितारों से सजी टीम इंडिया की बल्लेबाजी को मात्र 187 रनों पर ढेर कर दिया। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। कोहली ने (54) और पुजारा ने (50) रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगीसो रबाडा ने 3, मॉर्ने मॉर्केल, वेर्नन फिलैंडर, एंडिले फेलुकुवायो ने 2-2 और लुंगी एनगिडी ने 1 विकेट झटका।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने अपना पहला विकेट 7 और दूसरा 13 रन पर खो दिया। इस दौरान टीम ने विजय (0) और राहुल (0) के रूप में दोनों ओपनरों के विकेट खो दिए। 2 विकेट गिर जाने के बाद कोहली और पुजारा ने पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों ने टीम को संकट से उबारा। इस दौरान कोहली को कई जीवनदान भी मिले। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। इसी बीच कोहली ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। हालांकि अर्धशतक लगाते ही कोहली (54) रन बनाकर आउट हो गए।
कोहली के आउट होने के बाद रहाणे (9) भी कुछ खास नहीं कर सके और वो भी चौथे विकेट के रूप में चलते बने। इसके बाद तो विकेटों का पतझड़ लग गया और टीम इंडिया ने 144 के स्कोर पर 3 विकेट खोए। 144 पर भारत ने पुजारा (50), पार्थिव (2) और पंड्या (0) के विकेट खोए। आकिर में भारत में भुवनेश्वर कुमार के (30) रनों की बदौलत टीम किसी तरह 187 के स्कोर तक पहुंची। अंत में दक्षिण अफ्रीका ने भुवी को आउट कर भारत की पारी को समेट दिया।