दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी का 'यलगार', कहा- टीम हर हाल में करेगी 'पलटवार'
6 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम भले ही मौजूदा वनडे सीरीज में भारत का सामना नहीं कर पा रही हो लेकिन तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा का मानना है कि उनकी टीम अभी सीरीज से बाहर नहीं हुई है। भारत ने 6 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। तीसरा वनडे आज न्यूलैंड्स में खेला जाएगा। रबाडा ने कहा, ‘कुछ दिक्कतें हैं लेकिन बहुत नहीं। कई बार आप खराब खेलते हैं तो लगता है कि बहुत सारी परेशानियां हैं। नाकामी तो मिलेगी ही और बार-बार मिलेगी।’
उन्होंने कहा, ‘ये जरूरी है कि हम सही मानसिकता के साथ उतरें। खेल में कुछ भी हो सकता है। हमें लय हासिल करनी होगी। हम सीरीज से अभी बाहर नहीं हुए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं जो स्वीकार्य नहीं है। भारतीय टीम मजबूत है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हराया है। मुझे पता है कि हम सभी मैच अपनी सरजमीं पर खेल रहे हैं लेकिन वो बहुत अच्छा खेल रहे हैं।’
रबाडा ने कहा, ‘हमने कुछ बदलाव किए हैं लेकिन हम वनडे क्रिकेट में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से फार्म में नहीं है। हम कोशिश कर रहे हैं और जल्दी ही लय हासिल करेंगे।’ दक्षिण अफ्रीका को एबी डी विलियर्स, फैफ डू प्लेसी और क्विंटन डी कॉक की कमी खली जो चोट के कारण बाहर हैं। रबाडा ने कहा कि ये एक मसला है लेकिन इसकी वजह से दूसरे खिलाड़ियों को मौका मिला है।