A
Hindi News खेल क्रिकेट India vs South Africa 2018: विराट कोहली ने लिया भारत को हराने वाला फैसला, मैच और सीरीज हारना तय!

India vs South Africa 2018: विराट कोहली ने लिया भारत को हराने वाला फैसला, मैच और सीरीज हारना तय!

भारतीय टीम के लिए दूसरा टेस्ट मैच करो या मरो का है। अगर भारत इस टेस्ट को हार जाता है तो सीरीज भी हार जाएगा।

विराट कोहली- India TV Hindi विराट कोहली

भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में भी बिना उपकप्तान के खेल रही है। पहले मैच की तरह कोहली ने दूसरे मैच में भी अजिंक्य रहाणे को टीम में जगह नहीं दी और उनकी जगह रोहित शर्मा को ही बनाए रखा। लगातार दूसरे मैच में रहाणे को बाहर रखने के कोहली के फैसले पर फिर से सवाल उठ रहे हैं और आलोचक इसे गलत ठहरा रहे हैं। अगर रोहित ने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया होता तो किसी को भी इससे परेशानी नहीं होती लेकिन पहले टेस्ट की दोनों पारियों में रोहित का बल्ला खामोश रहा और इसके बावजूद कोहली ने रहाणे को दूसरे टेस्ट में भी मौका नहीं दिया।

इसमें कोई दोराय नहीं है कि रोहित ने घर पर पिछले साल बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और जमकर रन बनाए थे। लेकिन अगर आप रोहित के विदेशों में आंकड़ों पर नजर डालें तो ये बेहद ही मामूली नजर आते हैं। वहीं दूसरी तरफ रहाणे ने इस दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया है और विदेशों में भी उनके बल्ले से जमकर रन निकले हैं।

रहाणे मौजूदा भारतीय टीम में चुनिंदा खिलाड़ी हैं जिनका औसत विदेशों में 50 के ऊपर का है। ऐसे में कोहली का रहाणे को टीम में जगह ना देना थोड़ा हैरान करता है। माना कि कोहली ने मौजूदा फॉर्म को तरजीह दी लेकिन वो ये भूल गए कि विदेशों में फॉर्म में साथ-साथ मजबूत तकनीक की भी जरूरत होती है। आपको बता दें कि भारतीय टीम पहले टेस्ट को हार चुकी है और टीम के लिए दूसरा टेस्ट बेहद अहम है।

Latest Cricket News