भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए। इस दौरान कोहली ने कई ऐसे फैसले लिए जिनसे लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। कोहली ने पहले मैच के भारतीय सुपरस्टार भुवनेश्वर को टीम से बाहर कर दिया और उन्होंने दूसरे मैच में फिर से अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल नहीं किया। बस फिर क्या था कोहली का ये सेलेक्शन लोगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर कोहली को निशाने पर ले लिया।
एक यूजर ने गुस्से और घूंसे का स्माइली बनाते और कोहली की फोटो डालते हुए लिखा, 'जब भुवनेश्वर की जगह ईशांत को मौका मिल जाए।' एक और यूजर ने लिखा, 'मुझे अभी भी समझ नहीं आ रहा कि एशिया के बाहर सबसे शानदार गेंदबाज को क्यों नहीं चुना गया। क्या विराट कोहली ठीक हैं? या वो राजनीति का शिकार हैं? विराट के फैसले से मायूसी हुई।' इसके अलावा भी सोशल मीडिया में कोहली के खिलाफ बोलने वालों की बाढ़ सी आ गई है।
आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने एक बार फिर से प्लेइंग इलेवन में अजीबो-गरीब बदलाव कर हर किसी को चौंका दिया। कोहली ने दूसरे टेस्ट में फिर से 3 बदलाव किए और कोहली के ये बदलाव काफी चौंकाने वाले रहे। कोई भी टीम सीरीज के सिर्फ दूसरे मैच में 3-3 बदलाव नहीं करती। एक मैच के बाद टीम में इतने सारे बदलाव किसी भी तरीके से ठीक नहीं कहा जा सकता। लेकिन कोहली रहाणे और भुवनेश्वर को ना खिलाकर एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं।
Latest Cricket News