भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में रिकॉर्डों के बनने और टूटने का सिलसिला बरकरार है। इसी क्रम में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज के नाम भी एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जो पिछले 100 साल से किसी भी गेंदबाज के नाम नहीं हुआ। जी हां, महाराज ने भारत के खिलाफ 100 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। आइए आपको बताते हैं कि महाराज के इस रिकॉर्ड के बारे में।
महाराज बने पहले गेंदबाज: भारत जब पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरा तो दक्षिण अफ्रीका की तरफ से पहला ओवर फेंका महाराज ने। इसके साथ ही महाराज 100 साल के क्रिकेट इतिहास में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से किसी भी टेस्ट की पहली पारी में पहला ओवर फेंकने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बन गए। महाराज से पहले ऑबरे फॉक्नर (साल 1912) पहले स्पिनर थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की पहली पारी में पहला ओवर फेंका था।
आपको बता दें कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 335 रन पर समेट दी। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ऐडेन मार्कराम ने सबसे ज्यादा (94), हाशिम आमला ने (82) और फैफ डू प्लेसी ने (63) रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से आर अश्विन ने (4), ईशांत शर्मा ने (3) और मोहम्मद शमी ने (1) विकेट हासिल किया।
Latest Cricket News