भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना वाला दूसरे टेस्ट मैच मेहमान टीम के लिए करो या मरो का होने वाला है। दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को जीत का गुरुमंत्र मिला है। भारत के पूर्व क्रिकेटर चंदू बोर्डे ने भारतीय खिलाड़ियों को सलाह देते हुए कहा है कि खिलाड़ियों को ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों के साथ छेड़खानी नहीं करनी चाहिए। अगर खिलाड़ी ऐसा करते हैं तो ही उन्हें जीत मिलेगी।
बोर्डे ने आगे कहा, 'खिलाड़ियों को विकेट पर डटे रहना होगा। इसके अलावा ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों के साथ उन्हें छेड़खानी छोड़नी होगी। आपने देखा होगा कि भारत के ज्यादातर खिलाड़ी ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों का शिकार हुए थे। भारतीय बल्लेबाज या तो विकेट के पीछे या फिर स्लिप में कैच आउट हुए। अगर उन्हें दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करनी है तो इस आदत को बदलना होगा।'
बोर्डे ने ये भी कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को बल्लेबाजी करने के दौरान कम से कम 6 इंच बाहर की तरफ खड़े हों। ऐसा करने से गेंद की स्विंग खत्म हो जाएगी और खिलाड़ी आसानी से गेंदों को खेल सकेंगे। बोर्डे ने इस बात को भी माना कि मौजूदा टीम इंडिया विदेशी दौरे पर जाने वाली सबसे मजबूत भारतीय टीम है और इस टीम में विदेशों में जीतने का दम है।
Latest Cricket News