भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 13 जनवरी से दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया पहला मैच हार चुकी है और ऐसे में भारत के पास सीरीज जीतने के लिए अभी भी 2 मौके हैं। अगर भारत दक्षिण अफ्रीका में 0-1 से पिछड़ने के बाद सीरीज को अपने नाम कर लेता है तो 96 साल बाद दक्षिण अफ्रीका की धरती पर ऐसा करने वाली पहली और क्रिकेट इतिहास की सिर्फ दूसरी टीम बन जाएगी।
सिर्फ इंग्लैंड के नाम है ये रिकॉर्ड: अब तक दक्षिण अफ्रीका की धरती पर 0-1 से पिछड़ने के बाद सीरीज जीतने का रिकॉर्ड इंग्लैंड टीम के नाम है। इंग्लैंड ने 1922-23 में दक्षिण अफ्रीका से 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सीरीज जीत ली थी। अब तक इंग्लैंड के अलावा दुनिया की कोई भी टीम इस रिकॉर्ड को अपने नाम नहीं कर सकी है।
भारत ने पहले भी जीती है सीरीज: ऐसा नहीं है कि भारत पहले कभी सीरीज में पिछड़ने के बाद सीरीज नहीं जीत सका है। भारत ने पहला बार 1972-73 में इंग्लैंड के खिलाफ पिछड़ने के बाद 2-1 से सीरीज जीती थी। इसके बाद भारत ने 2000-01 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 2015 में श्रीलंका और 2017 मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछड़ने के बाद सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की थी।
Latest Cricket News