भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत की पहली पारी 307 पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को 28 रनों की बढ़त हासिल हुई। भारत की तरफ से कोहली ने सबसे ज्यादा 153 रन बनाए। वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मॉर्ने मॉर्केल (4) ने लिए। आपको बता दें कि मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 335 रन बनाए थे।
भारत के लिए पहली पारी में कोहली के अलावा, सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने 46 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन ने 38 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा, टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाया।
दक्षिण अफ्रीका के लिए मोर्ने मोर्केल ने चार विकेट लिए, वहीं वर्नोन फिलेंडर, केशव महाराज, कगीसो रबाडा लुंगी नगीदी को एक-एक सफलता मिली। भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है।
Latest Cricket News