A
Hindi News खेल क्रिकेट विराट कोहली को छोड़कर नहीं चला कोई बल्लेबाज, टीम इंडिया संकट में

विराट कोहली को छोड़कर नहीं चला कोई बल्लेबाज, टीम इंडिया संकट में

दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत बैकफुट पर नजर आ रहा है।

विराट कोहली- India TV Hindi विराट कोहली

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दो दिन का खेल होने के बाद भारत बैकफुट पर नजर आ रहा है और टीम ने 183/5 का स्कोर बना लिया। दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के (335) के स्कोर से भारत अभी भी 152 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान विराट कोहली (85) और हार्दिक पंड्या (11) रन पर नाबाद हैं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अब तक महाराज, मॉर्केल, रबाडा, एनडिनी को 1-1 विकेट मिला है। टी के स्कोर 80/2 से आगे खेलने भारतीय पारी को विजय और कोहली ने आगे बढ़ाया और स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया।

इसी बीच कोहली ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। हालांकि जब विजय भी अपने अर्धशतक से सिर्फ 4 रन दूर थे तभी उन्हें महाराज ने आउट कर भारत का तीसरा विकेट गिरा दिया। इसके बाद रोहित शर्मा कोहली का ज्यादा देर तक साथ नहीं दे सके और (10) पर आउट हो गए। विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और पार्थिव पटेल (19) भी एनगिडी का शिकार हो गए। दिन का खेल खत्म होने तक कोहली अपने शतक के करीब थे, तो वहीं पंड्या उनका साथ दे रहे थे।

इससे पहले पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम का पहला विकेट लौकेश राहुल (10) के रूप में 28 रन के कुल योग पर ही गिर गया। इसके बाद टीम के स्कोर में कोई रन नहीं जुड़ा था चेतेश्वर पुजारा (0) भी पवेलियन लौट गए और भारत के 2 विकेट गिर गए।

Latest Cricket News