India vs South Africa, 2018: विराट कोहली इस हरकत पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने उड़ाया उनका मजाक!
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने विराट कोहली के गुस्से का उड़ाया मजाक।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय फील्डर बेहद ढीले नजर आए और उन्होंने कई कैच छोड़े। टीम इंडिया की खराब फील्डिंग पर विराट कोहली गुस्सा जाहिर करते भी देखे गए। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कोहली की एक फोटो शेयर की है, इस फोटो में कोहली कैच छूटने के बाद दोनों हाथ फैलाकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने लगभग कोहली का मजाक उड़ाते हुए लिखा, 'रबाडा के दो गेंदों पर दो कैच छूटने के बाद भारत की झल्लाहट। पहले कोहली ने कैच छोड़ा और फिर हार्दिक पंड्या ने।' अब जरा ये जान लीजिए कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ऐसा किया क्यों?
दरअसल, रबाडा जब क्रीज पर थे और बल्लेबाजी कर रहे थे तो अश्विन पारी का 103वां ओवर फेंक रहे थे। इस दौरान अश्विन की चौथी गेंद पर कोहली ने पहली स्लिप में रबाडा का कैच छोड़ दिया। फिर इसकी अगली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या ने भी रबाडा का कैच छोड़ दिया। इस तरह से रबाडा को लगातार 2 गेंदों पर 2 जीवनदान मिल गए। बस इसके बाद कोहली गुस्से से आगबबूला हो गए और नाराजगी जाहिर करने लगे। यही नहीं, रबाडा को पारी के 109वें ओवर की पहली गेंद पर फिर से जीवनदान मिला और पार्थिव पटेल ने भी उनका कैच टपका दिया।
हालांकि रबाडा इन 3 जीवनदानों का फायदा नहीं उठा सके और 11 रन बनाकर आउट हो गए। रबाडा को ईशांत शर्मा ने अपना दूसरा शिकार बनाया। आपको बता दें कि भारत ने दूसरे टेस्ट में बेहद ढीली फील्डिंग की और कई सारे कैच छोड़े। खबर लिखे जाने तक दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट के नुकसान पर 328 रन बना लिए हैं। जबकि क्रीज पर कप्तान फैफ डू प्लेसी (63) और मॉर्ने मॉर्केल (0) पर नाबाद हैं।