जोहान्सबर्ग में हिंदुस्तान ने जीत के साथ सीरीज में आगाज किया। इस ऐतिहासिक जीत के कई हीरो थे लेकिन इस जीत में एक ऐसी चेतावनी भी है। जिसको नजरअंदाज करना आज बहुत महंगा पड़ा सकता है।
जोहान्सबर्ग में विराट ने रैना को अपनी जगह बल्लेबाज़ी पर भेजा था। रेश रैना 15 रन पर आउट हुए। रोहित की विस्फोटक शुरुआत और धवन की धमाकेदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 203 रन जरूर बना लिए थे लेकिन आखिरी पांच ओवरों अफ्रीकी गेंदबाज़ों ने भारतीय बल्लेबाज़ों पर लगाम लगा दी थी।
जोहान्सबर्ग टी-20 में पहले 15 ओवर में टीम इंडिया ने 16 चौके और 7 छक्के जड़े। जबकि आखिरी 5 ओवरों में महज 4 चौके ही लग सके। जिसकी वजह से 230 रन का स्कोर 203 रन पर अटक गया था। जिसकी बड़ी वजह डेथ ओवर में भारतीय बल्लेबाजों का फेल होना रहा। आज कप्तान धोनी को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेज सकते है क्योंकि पीछे मैच में धोनी के आउट होते ही रनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया।
जाहिर है ऐसे में क्या विराट एक बार फिर से बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करेंगे... क्या एक बार फिर से रैना को तीसरे नंबर पर मौका देंगे क्योंकि पिछले मैच में भुवी के बवंडर में अफ्रीका फंस गया था लेकिन अगर इस बार रिस्क लेना कही महंगा साबित ना हो जाए।
Latest Cricket News